India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : 3 भाइयों की जमीन के खाते अलग-अलग करने की एवज में रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने समालखा तहसील में छापेमारी कर एक पटवारी को 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गढ़ी छाजू गांव के अशोक कुमार ने तहसील कार्यालय में पटवारी अनिल से अपनी जमीन के खाते को अलग-अलग यानी तक्सीम करवाने के लिए सम्पर्क किया। Panipat News

Panipat News  : 25,000 रुपए में बात तय हो गई

अशोक ने बताया कि पहले तो पटवारी अनिल ने हमारे खाते अलग-अलग करने से मना कर दिया। फिर उसने इस काम के लिए 30,000 रुपए मांगे। हमारी 25,000 रुपए में बात तय हो गई। पटवारी अनिल के कहने पर हमने 4000 रुपए उसके असिस्टेंट के खाते में डाल दिए जबकि 13,000 रुपए उसको नकद दे दिए और 8000 रुपए उसको मंगलवार को दिए। Panipat News

Panipat News : योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को उसको रंगे हाथों दबोच लिया

जब उसको तहसील कार्यालय में 8000 दिए तो मौका पर पानीपत विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ पटवारी अनिल को 8000 रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। विजिलेंस इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि अशोक कुमार ने शिकायत दी थी कि पटवारी अनिल उनका काम करवाने की एवज में पैसे मांग रहा है। योजनाबद्ध तरीके से मंगलवार को उसको रंगे हाथों दबोच लिया। Panipat News

बाढ़ बंदोदस्त को लेकर सैलजा ने सरकार को घेरा, कहा- अगर बाढ़ में तटबंध टूटे या बह गए तो ‘चूहों’ पर लगाया जाएगा आरोप, तटबंधों की मजबूती को लेकर कहीं काम नहीं हुआ, तो कहीं अधूरा