India News (इंडिया न्यूज), Panipat News : जिले के गांव बापौली में ताला तोड़कर हवन करने पर दो पक्षों में पुलिस के सामने जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने जहां आर्य समाज मंदिर की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया।

वहीं दूसरी ओर पंचायत ने पंचायती जमीन पर यज्ञशाला की आड़ में अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है, जिसकी शिकायत बीडीपीओ व पुलिस को करीब 10 दिन पहले दे रखी है। हवन करने वाले लोगों पर आरोप है कि रविवार को जलमाना अड्डे पर आर्य समाज यज्ञशाला पर पंचायत द्वारा लगाए गए ताले को तोड़कर कुछ  लोग जोकि उक्त जगह पर आर्य समाज मंदिर होने का दावा कर रहे हैं वो हवन कर रहे थे है। Panipat News

Panipat News : कहासुनी मारपीट में बदल गई

हवन के उपरांत वहां मौजूद तीन-चार ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई और इसके बाद मारपीट में बदल गई, जिसकी भनक जैसे ही ग्राम पंचायत व ग्रामीणों को लगी तो महिला सरपंच डिंपल के पति शिव कुमार रावल व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों में हुई बहस के उपरांत जमकर झगड़ा हुआ।

इसकी सूचना जैसे बापोली पुलिस को मिली तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस के सामने ही मारपीट  जारी रही जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए। हवन कर आर्य समाज मंदिर को ऐतिहासिक धरोहर का दावा करने वाले लोगों ने मारपीट का आरोप सरपंच पति और उनके साथियों पर  लगाया है। Panipat News

मंदिर की जगह पर बस स्टॉप बनाया जाना था

हवन करने वालों पर आरोप है कि मंदिर की जगह पर बस स्टॉप बनाया जाना था, लेकिन मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों ने जगह देने से इनकार कर दिया। जिस कारण सरपंच पति ने उक्त पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सरपंच पति शिव कुमार रावल का आरोप है कि उक्त जगह राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार ग्राम पंचायत की है जिस पर ग्राम पंचायत ने अपना कब्जा लेकर ताला लगा रखा है। Panipat News

करीब 10 दिन पहले भी कुछ लोगों ने ताला तोड़कर उक्त जगह पर हवन किया था जिसकी शिकायत उन्होंने बीडीपीओ के माध्यम से बापौली थाना पुलिस को पहले ही दे रखी है रविवार को फिर उन्होंने ताला तोड़कर हवन करने का प्रयास किया जिसका ग्रामीणों ने पंचायती जमीन पर ऐसा करने पर विरोध किया और कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया।

Panipat News : बापौली गांव में काफी पुराना है आर्य समाज मंदिर 

इस जमीन के कुछ हिस्से पर सरपंच डिंपल के पति शिवकुमार रावल बस स्टॉप बनाने चाहते हैं। पहले ट्रस्ट के लोगों ने बस स्टॉप बनाने की मंजूरी दे दी थी, लेकिन बाद में दूसरा पक्ष ने इनकार कर दिया। ग्राम पंचायत ने कब्जा लेते हुए राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार उक्त जगह पर ताला लगा दिया था। रविवार सुबह हवन करने वाले लोग हवन के लिए शिवकुमार के पास चाबी मांगने गए, लेकिन उन्होंने चाबी देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ट्रस्ट के लोगों ने  ताला तोड़ दिया और हवन करने लगे। सूचना मिलते ही कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए। और इसका विरोध शुरू कर दिया।

पुलिस के सामने भी की मारपीट

आरोप है कि  वहां हवन कर रहे जितेंद्र वर्मा, नवीन कुमार समेत अन्य के साथ मारपीट की। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। तनावपूर्ण माहौल देखते हुए पुलिस फोर्स बुलाई गई। पुलिस कर्मचारियों के सामने भी लोगों पर हमला किया गया।

सरपंच पति बोले – उक्त लोग आर्य समाज से नहीं

इस बारे में बापौली सरपंच पति शिवकुमार रावल ने कहा कि उक्त लोग आर्य समाज से नहीं हैं। जिन पर पहले भी  मुकदमे दर्ज हैं। मंदिर की आड़ में यह पंचायती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। गांव का सरपंच प्रतिनिधि होने के नाते मैं यह नहीं होने दूंगा।

अगर इन्होंने दोबारा फिर प्रयास किया तो मैं ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचूंगा और इसका विरोध करूंगा। इससे पहले भी ताला तोड़कर हवन करने पर इनकी शिकायत वह बीडीपीओ बापौली के माध्यम से थाना बापौली पुलिस को लिखित रूप में दे चुके लेकिन  इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्होंने फिर दोबारा ताला तोड़कर पंचायती जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया।

बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

इस विषय में बापौली थाना प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि पुलिसकर्मी बयान लेने के लिए अस्पताल गए हुए हैं बयानों के आधार पर जांच कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीडीपीओ बोले – उक्त जगह पर बस स्टैंड बनाने का प्रपोजल भेजा गयाइस विषय में बीडीपीओ शक्ति सिंह का कहना है कि पहले भी इन लोगों ने ताला तोड़कर पंचायती जगह पर कब्जा करने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत हमने पुलिस को लिखित रूप में दे रखी है उक्त जगह पर बस स्टैंड बनाने का प्रपोजल भेजा गया है राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार यह जगह पंचायत की है। Panipat News

अब हरियाणा के ‘इस जिले’ में भी जेल के ‘कैदी’ चलाएंगे पेट्रोल पंप, डीजीपी जेल मोहम्मद अकील ने किया निरीक्षण, जानें ‘किन कैदियों’ की रहेगी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी