India News (इंडिया न्यूज), Panipat Police : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड स्थित उझा मोड़ पर एक नशा तस्कर को 25 किलो 640 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की गंगापुरी रोड कटारिया कॉलोनी निवासी सागर प्लास्टिक कट्टा में मादक पदार्थ लेकर चौटाला रोड स्थित उझा मोड़ पर खड़ा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम मौके पर पहुंची तो सामने खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर प्लास्टिक कट्टा को कंधे पर रखकर छाजपुर गांव की तरफ भागने लगा। Panipat Police

Panipat Police : तलाशी ली तो भारी मात्रा में नशे की खेप गांजा मिला

टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गंगापुरी रोड कटारिया कॉलोनी निवासी सागर पुत्र अशोक के रूप में बताई।  पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो भारी मात्रा में नशे की खेप गांजा मिला। बरामद गांजा का वजन करने पर 25 किलो 640 ग्राम पाया गया। Panipat Police

महिला हेमा से 2 लाख 50 हजार रुपए में खरीद कर लाया था आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह पानीपत आसपास के गांव में नशा बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए बरामद गांजा दिल्ली शालीमार बाग इंद्रा कॉलोनी में झुग्गी में रहने वाली महिला हेमा से 2 लाख 50 हजार रुपए में खरीद कर लाया था। आरोपी ने नशा सप्लायर हेमा को 10 हजार रुपए नगद दिए थे और बाकी पैसे गांजा बेचकर देने की बात कहकर उधार की थी।

हेमा उड़ीसा में मिले एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाई थी

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर हेमा को दिल्ली के जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी हेमा ने बरामद गांजा आरोपी सागर को बेचना स्वीकारा। पूछताछ में नशा सप्लायर हेमा ने पुलिस को बताया वह बरामद गांजा कुछ दिन पहले उड़ीसा में मिले एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाई थी। आरोपी हेमा ने आरोपी सागर को गांजा बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। सोमवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। Panipat Police

सांसद खेल प्रतियोगिता का समापन, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल नेताओं को दी बड़ी सीख, कहा – खेल में कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि…जानें आगे क्या बोले मनोहर लाल