India News (इंडिया न्यूज), Panipat Police Traced 52 Lost Mobile Phones : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पानीपत साइबर सेल पुलिस टीम ने आमजन के गुम हुए 52 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए है। शुक्रवार को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में इनके वारसान को बुलाकर मोबाइल सौंपे। इस दौरान ट्रेनिज डीएसपी ज्योति, साइबर सेल इंचार्ज एसआई प्रवीण, पीआरओ अनिल कुमार व साइबर सेल की टीम भी मौजूद रही। Panipat Police Traced 52 Lost Mobile Phones

Panipat Police Traced 52 Lost Mobile Phones : साइबर सेल टीम ने मोबाइल ट्रेस करने की लगातार कोशिश की

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि गुम हुए मोबाइल की शिकायत हर समय पोर्टल व साइबर सेल में गई थी। साइबर सेल टीम ने मोबाइल ट्रेस करने की लगातार कोशिश की। वारसान को भी पूरी उम्मीद थी कि पुलिस की साइबर सेल टीम उनके गुम हुए मोबाइल को जरूर खोज निकालेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेस कर बरामद किए 52 मोबाइल अलग-अलग कंपनी के थे। इसमें 8 हजार से लेकर 33 हजार रूपये कीमत तक के मोबाईल फोन शामिल है।

सभी मोबाइल कि कीमत जोड़ी जाए तो…बनती है करीब साढे 9 लाख रूपए

सभी मोबाइल कि कीमत जोड़ी जाए तो करीब साढे 9 लाख रूपए बनती है। अपने गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर वारसान के चेहरे पर खुशी छाई और सभी ने पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। इससे पहले भी पानीपत साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा काफी लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर वारसानों को सौंपे जा चुके है। Panipat Police Traced 52 Lost Mobile Phones

पंचकूला में जिलों की कार्यकारिणी को लेकर भाजपा का मंथन, 18 जिलों के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों से हुई चर्चा, बड़ोली बोले- मजबूत संगठन और निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा की ताकत