India News (इंडिया न्यूज), Panipat Refinery News : रिफाइनरी से प्रभावित लैंड लूजर किसानों की रोजगार की मांग को लेकर एक शिकायत पर हरियाणा राज्य एस. सी आयोग ने डीसी पानीपत व रिफाइनरी प्रबंधन को पत्र लिखकर 1 सप्ताह के भीतर  रिपोर्ट भेजने का समय दिया है।

गांव बोहली निवासी सतबीर ने दिनांक 25 फरवरी 2025 को हरियाणा एस.सी आयोग में शिकायत दी थी कि सन् 1987 में इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड, पानीपत रिफाइनरी में 131 लैंड लूजर परिवारों की जमीन एक्वायर की गई थी। रिफाइनरी प्रबंधन ने  बेदखल  किसान परिवारों को नौकरियां न देकर उनकी जीप गाड़ी लगाई गई थी। और जिसमें काफी लैंड लूजर परिवारों की कोऑपरेटिव सोसाइटी को भी रोजगार  दिया गया था। Panipat Refinery News

  • रिफाइनरी प्रबंधन ने 40 बोलेरो गाड़ी और 20 बसें ठेकेदारों के कांटेक्ट पर लगाई हुई हैं

Panipat Refinery News : स्थानीय युवाओं को नौकरी देना तो दूर अप्रेंटिसशिप भी नहीं कराई जा रही

जिसमें रिफाइनरी से बेदखल काफी लैंड लूजर एस.सी परिवार रोजगार से वंचित हैं। उन लैंड लूजर बेदखल किसान परिवारों को  आज तक कोई भी रोजगार नहीं मिला और स्थानीय युवाओं को नौकरी देना तो दूर अप्रेंटिसशिप भी नहीं कराई जा रही।

रिफाइनरी प्रबंधन ने 40 बोलेरो गाड़ी और 20 बसें  कांट्रेक्ट पर लगाई हुई है।  रिफाइनरी प्रबंधन ने  40 बोलेरो गाड़ी ठेकेदारों के कांट्रेक्ट पर लगाई हुई हैं। और 20 के आसपास बसें भी ठेके पर लगाई हुई हैं। टेंडर साफ – सफाई कार्य , कैंटीन, बागवानी  इत्यादि कार्य भी कांट्रेक्ट पर दिये हुए हैं और लैंड लूजर  एस.सी परिवार रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं। Panipat Refinery News

अटल सेवा केंद्र पर युवती से ‘कैश लेने के बहाने’ नगदी लूट की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपी गिरफ्तार, पहले भी बना चुके कई लोगों को निशाना