India News (इंडिया न्यूज), Panipat Refinery News : सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी डिपो में डीलरों से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व टेंकर से तेल चोरी मामले में वीरवार को और दो आरोपियों को जीटी रोड सेक्टर 18 मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान करनाल के कुताना गांव निवासी राम जुहारी व पिंटू के रूप में हुई। आरोपी राम जुआरी ट्रक पर ड्राइवरी व आरोपी पिंटू क्लीनर का काम करता है। Panipat Refinery News
Panipat Refinery News : न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तेल चोरी में प्रयुक्त 3 केन व एक पाईप बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। उक्त मामले में इससे पहले करनाल के कुताना गांव निवासी आरोपी राजेश, विक्रम, सजय व फुरलक गांव निवासी दिलावर की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह है मामला
थाना सदर में कुरुक्षेत्र निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 अप्रैल को वह और शाहाबाद निवासी सरदार रमन सिंह काम से पानीपत रिफाइनरी में डिपो में आए थे। यहा पार्किंग में गए तो प्रिंस रोड लाईन का मुंशी, ड्राइवर व हेल्पर तीनों मिलकर एक ट्रक से चोरी कर रहे थे। यह सब देख वे दोनों डिपों के अंदर गए और मामला अधिकारियों के सज्ञान में लाया गया तभी और भी डीलर वहां आ गए। Panipat Refinery News
चेक किया तो ढक्कन खुले मिले
उक्त ट्रक को डिपो में मंगवा कर चेक किया तो ढक्कन खुले मिले। जिससे तेल की चोरी की जाती है। शाम को वह और अन्य डीलर घर जाने के लिए डिपो से बाहर निकलने लगे तभी प्रिंस रोड लाईन का मुंशी, ड्राइवर व अन्य 100/150 ड्राइवरों व क्लीनर ने तलवार, पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। अन्य डीलर को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। थाना सदर में राजेंद्र की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। Panipat Refinery News