India News (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर पर आज तड़के करीब 3:30 बजे सड़क हादसे में करीब 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

सुबह के समय बारिश के चलते दिल्ली से पटियाला की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के फिसलने से सवारियों में हड़कंप मच गया। जिसमें परिचालक व दो सवारियों को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पानीपत रेफर कर दिया Panipat Road Accident

  • हादसे में परिचालक व दो सवारियों को आई चोटें, अन्य सवारियां बाल बाल बची

Panipat Road Accident : एक ढाबे के नजदीक बारिश के चलते ट्रक फिसल गया

जबकि अन्य सवारियां बाल बाल बच गई। दूसरी और गांव पट्टीकल्याणा में एक ढाबे के नजदीक बारिश के चलते ट्रक फिसल गया। जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने पर ट्रक रोलिंग को तोड़कर नाले से टकरा गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार हल्दाना पुलिस चौकी से जांच कर्मी एवं एएसआई अजय कुमार ने बताया कि गांव पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर पर आज तड़के 3:30 बजे सड़क हादसे में करीब 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रोडवेज की बस फ्लाई ओवर से उतरने लगी तो इसी दौरान फिसलकर घूम गई

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक की शिनाख्त करने के लिए भरसक प्रयास किए गए लेकिन काफी देर तक शिनाख्त न होने पर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल में शिनाख्त हेतु शव ग्रह में रखवा दिया। जांच कर्मी ने बताया कि सुबह के समय बारिश के चलते हरियाणा रोडवेज की बस दिल्ली से 20- 25 सवारियां लेकर पटियाला की तरफ जा रही थी।  जैसे ही बस गांव पट्टीकल्याणा फ्लाई ओवर से उतरने लगी तो इसी दौरान रोडवेज की बस फिसलकर घूम गई। Panipat Road Accident

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पानीपत रेफर कर दिया

उधर हादसे में परिचालक 43 वर्षीय रामचंद्र निवासी रोहतक, सवारी साहिल 19 वर्षीय व लव कुश 40 वर्षीय निवासी दिल्ली को चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए हाईवे पर सामान्य अस्पताल समालखा ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पानीपत रेफर कर दिया, वहीं अन्य सवारियां बाल बाल बच गई। दूसरी और हाईवे पुलिस पोस्ट प्रभारी समालखा कुलदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह के समय बारिश के चलते एक ट्रक पानीपत से दिल्ली की तरफ जा रहा था। Panipat Road Accident

देर शाम को मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई

जैसे ही वह गांव पट्टीकल्याणा एक ढाबे के नजदीक पहुंचा तो इसी दौरान ट्रक फिसल गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ने पर ट्रक रोलिंग से टकराने के बाद नाले से टकरा गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची हाईवे पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को जीटी रोड से हटाया गया।

इस संबंध में हल्दाना चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि राकेश निवासी गांव भोडवाल माजरी की शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पानीपत सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए शिनाख्त हेतु शव ग्रह में रखवा दिया। उन्होंने बताया कि देर शाम को मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। Panipat Road Accident

मंत्री विज ने इशारों-इशारों में चीन और पाक के संबंधों पर ली चुटकी, बोले-हिंदुस्तान के घोड़े और पाक के गधे हमेशा से ही मशहूर, चीन-पाक की दोस्ती भी गधों के कारण हुई