India News (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : पानीपत के एनएफएल चौक रोहतक फाटक के पास हरियाणा रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना आठ मरला चौकी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Panipat Road Accident

Panipat Road Accident : बाइक को राहुल चला रहा था

सुनील कुमार निवासी मीरा बाबा मुख्य गली बाहरी गांव जिला करनाल ने दी शिकायत में बताया कि उसके पास एक बेटा व दो बेटियां है। उसने विकास नगर पानीपत में एक रेस्टोरेंट खोला हुआ है। 9 मई को वह और उसका बेटा राहुल विकास नगर पानीपत में आए हुए थे। जब वह और उसका बेटा अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से रिफाइनरी रोड देसवाल चौंक पानीपत की ओर जा रहे थे। बाइक को उसका बेटा राहुल चला रहा था।

बस के चालक ने उसके बेटे की बाइक में सीधी टक्कर मार दी

जब वह एनएफएल चौक गोहाना रोड पानीपत पर पहुंचे तो वहां नदी पार करके फाटक पर रुक गया। उसका बेटा राहुल बाइक को लेकर देशवाल चौक की ओर चल दिया। उसका बेटा राहुल उससे फाटक पर उतार कर कुछ दूरी पर चला था तो उसी समय उसके देखते देखते दूसरी तरफ से आ रही हरियाणा सरकार की सरकारी बस के चालक ने उसके बेटे की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके बेटे राहुल को काफी चोटे लगी। Panipat Road Accident

Panipat Road Accident : पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही

वह भाग कर वहां गया तो उसके बेटे राहुल को ज्यादा चोट लगने से व खून बहने से घबरा गया और बेटे के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत ले गया। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। बस चालक ने बस को तेज गति व लापरवाही से चला कर यह एक्सीडेंट किया है। बस चालक का पता लगाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है। Panipat Road Accident

मंत्री अनिल विज का शायराना अंदाज़ “लम्हों ने खता करी और सदियों ने सजा पाई”, बोले – हिंदुस्तान पाकिस्तान का वो हाल करेगा कि जल्द उसकी ‘अक्ल’ ठिकाने आ जाएगी