India News (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : पानीपत के जीटी रोड पर एनएफएल कट के पास बाइक पर जा रहे तीन युवकों को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होने के बाद तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और एक की हालत गंभीर होने के कारण उसका इलाज शुरू किया गया।
वहीं दूसरे सड़क हादसे में सैक्टर-25 स्थित सौम गार्डन के पास बाइक पर जा रहे एक युवक की बाइक का गड्ढे से उछलकर संतुलन बिगड़ गया और पास में लगे स्ट्रीटलाइट के पोल से जा टकराया। इसके फाउंडेशन के लिए सरिए लगाए गए थे। युवक के गले में सरिया आर-पार हो गया और उसकी मौत हो गई। Panipat Road Accident
जेएलएन कैनाल में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, पबजी गेम बताया जा रहा है मौत की वजह
Panipat Road Accident : काम खत्म कर घर लौट रहे थे
पहले मामले में मृतकों की पहचान नीरज 21 वर्षीय और विजय 25 वर्षीय निवासी कश्यप कॉलोनी के रूप में हुई है। वहीं पर घायल युवक सोनू भी 22 वर्ष का है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आपस में दोस्त हैं और पिछले करीब छह महीने से गांव मढ़ाना स्थित फैक्टरी में काम करते थे। तीनों सुबह एक साथ काम पर जाते थे शाम के समय साढ़े चार बजे तक घर वापस लौट आते थे। शनिवार को भी वह काम खत्म कर घर लौट रहे थे।
कैंटर चालक, कैंटर को छोडक़र मौके से फरार हो गया
जब वे गोहाना रोड से देशवाल चौक की ओर पहुंचे तो रास्ते में एक तेज रफतार कैंटर ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक, कैंटर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। मृतक नीरज के घर पर दो भाई व माँ हैं जबकि विजय का बड़ा भाई व छोटी बहन है। दोनों के पिता नहीं है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिए गए हैं जिनके रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Panipat Road Accident : अमन एक टैक्सटाइल फैक्टरी में काम करता था
वहीं दूसरी घटना में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। वहीं पर थाना चांदनी बाग पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात बिजली निगम के ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जगबीर निवासी गांव बुड़शाम ने बताया कि अमन एक टैक्सटाइल फैक्टरी में काम करता था। फैक्टरी के मास्टर ने दूसरी जगह काम देखने को कहा था। शुक्रवार की शाम वह दूसरी फैक्ट्री में काम की बात करने गया था। वहां बात फाइनल भी हो गई थी। शनिवार को सुबह से दूसरी फैक्टरी में ही काम के लिए जाना था। वह घर वापस लौट रहा था। Panipat Road Accident
मृतक अमन 2 बहनों का इकलौता भाई था
जैसे ही वह सैक्टर-25 में सोम गार्डन पहुंचा तो उसकी बाइक सड़क में हुए गड्ढे से असंतुलित हो गई और सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। पिता जगबीर ने हादसे के लिए बिजली निगम के ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार माना है। वहीं पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा था। मृतक अमन 2 बहनों का इकलौता भाई था। पिता ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अमन की शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। 4 दिन पहले भी घर मेहमान आए थे। छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है। Panipat Road Accident