India News (इंडिया न्यूज़), SDVM Panipat Student Archit Sharma : एस.डी. विद्या मंदिर हुडा पानीपत के होनहार विद्यार्थियों ने सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि तकनीक के क्षेत्र में भी सफलता हासिल कर अपने स्कूल और अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र अर्चित शर्मा द्वारा तैयार किया गया आईडिया विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चयनित हुआ है।

SDVM Panipat Student Archit Sharma : 960 विद्यार्थियों में से केवल 20 विद्यार्थियों को अवार्ड के लिए चुना

उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसके पोर्टल पर छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अपने नए और कार्योंपयोगी आईडिया भेज सकते है। पानीपत जिले से 960 विद्यार्थियों ने अपने आइडिया भेजे और इन 960 विद्यार्थियों में से केवल 20 विद्यार्थियों को अवार्ड के लिए चुना गया।

अर्चित शर्मा ने स्मार्ट स्कूल बस ट्रैकर डिवाइस बनाने से सम्बंधित आईडिया भेजे

हमारे विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र अर्चित शर्मा ने स्मार्ट स्कूल बस ट्रैकर डिवाइस बनाने से सम्बंधित आईडिया भेजे। इस डिवाइस के माध्यम से बच्चों के माता-पिता और बच्चे बस का लाइव लोकेशन देख सकेंगे। इस मॉडल को तैयार करने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अर्चित शर्मा को 10000 रुपये दिए जायेंगे जो जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

होनहार छात्र विद्यालय का नाम भी रोशन कर रहे

प्रधानाचार्या ने अर्चित को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि पैदा करने एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की यह योजना बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के होनहार छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हमें हमारे सभी छात्रों से यही आशा है कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहे।

झज्जर में युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा..पत्नी ही निकली साजिशकर्ता, आखिर क्यों दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

हरियाणा के अब इस जिले में भी किसान उतरे सड़कों पर, सरकार से करने लगे ये मांग, दे डाली चेतावनी