India News (इंडिया न्यूज), Panipat Textile Industry News : अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद एक्सपोर्टर मार झेल रहे थे, वहीं अब हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री सरकार द्वारा बिजली में टैरिफ बढ़ाने के बाद बंद होने की कगार पर खड़ी हो गई है। हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की समस्त पदाधिकारीयो की बैठक में पानीपत की टेक्सटाइल पर आए संकट को लेकर बैठक हुई। जिसमें सभी ने सरकार से सहयोग करने की अपील की। हरियाणा चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनोद धमीजा ने बताया कि पानीपत के सभी औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकारिणी में शामिल है। Panipat Textile Industry News

सांसद रेखा शर्मा ने ‘हनुमान जन्मोत्सव’ कार्यक्रम में की शिरकत, HPSC में चयनित बेटियों को भी किया सम्मानित, कहा – ‘यह बेटियां आने वाले समय की प्रेरणा’

  • पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री देश के कूड़े को फाइबर व फाइबर से यार्न में करती है कन्वर्ट
  • अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से व हरियाणा में बिजली में टैरिफ बढ़ने से दोनों तरफ उद्योगपतियो को मार झेलनी पड़ रही

Panipat Textile Industry News : टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद होने की कगार पर

अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में बिजली के टैरिफ में 165 से 290 रुपए की बढ़ोतरी के बाद यार्न उद्योग पर मेजर असर डाल रही है। उन्होंने बताया कि बिजली का टैरिफ बढ़ने से 3 रुपये प्रति किलो का यार्न महंगा हो गया है, जिससे पंजाब समाना से मुकाबला करना बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि पंजाब समाना व हरियाणा के टैरिफ में काफी अंतर होने की वजह से पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद होने की कगार पर खड़ी हो गई है क्योंकि यार्न से जुड़े व्यापारी केवल एक से दो प्रतिशत लाभ पर माल बेचते है।

नशा मुक्त हरियाणा का सन्देश लेकर झज्जर पहुंचीं साईकलोथोन 2.0 यात्रा, ओमप्रकाश धनखड़ ने किया स्वागत

अगर व्यापार को बचाना है तो सरकार का सहयोग जरूरी

धमीजा ने कहा कि अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने से व हरियाणा में बिजली में टैरिफ बढ़ने से दोनों तरफ उद्योगपतियो को मार झेलनी पड़ रही है। विनोद धमीजा ने कहा कि अगर व्यापार को बचाना है तो सरकार का सहयोग जरूरी है इसलिये जल्द ही सरकार के साथ बैठक करेंगे। नॉर्दर्न इंडिया रूटर संगठन के प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि बिजली टैरिफ बढ़ने से बहुत बड़ा नुकसान टेक्सटाइल इंडस्ट्री को हो रहा है। Panipat Textile Industry News

उन्होंने बताया कि ओपन इंडस्ट्री में मेजर रोल पावर का है जिसमें किसी माल को बनाने में 3 भाग बिजली का प्रयोग होता है, जबकि हमारा मुख्य मुकाबला समाना से है इसलिये बिजली टैरिफ बढ़ने से हम उससे मुकाबला नहीं कर पाएंगे जिससे समाना के उद्योगपति पानीपत आकर माल बेचेंगे, जिससे पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।

Panipat Textile Industry News : यूनिट बंद होगी सरकार के सामने अपनी मांग को रखेंगे

उन्होंने बताया कि पानीपत में लगभग ढाई सौ टेक्सटाइल यूनिट है जिनकी 2000 टन प्रतिदिन की कैपेसिटी यार्न बनाने की है जबकि एक यूनिट 50 से 60 लख रुपए का बिल देता है। गर्ग ने कहा कि अगर राहत नहीं मिली तो यूनिट बंद होगी सरकार के सामने अपनी मांग को रखेंगे। संगठन के जॉइंट सेक्रेटरी गौरव ने बताया कि पूरे देश से कूड़े को रिसाइकल कर उसे फाइबर में कन्वर्ट करने के बाद यार्न बनाया जाता है । उन्होंने बताया कि यार्न का मुख्य कंपटीशन हमारा समाना से है।

Panipat Textile Industry News : अगर राहत नहीं मिली तो टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद हो जाएगी

गौरव ने जानकारी दी की टेक्सटाइल की एक यूनिट 3 लाख किलो प्रति माह उत्पादन करती है जहां पहले टैरिफ 165 से 290 हो गया है इससे ढाई रुपए से अधिक कास्टिंग आ रही है जिसका सीधा-सीधा नुकसान इंडस्ट्री को हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रति यूनिट लगभग चार लाख से अधिक बिजली की खपत होती है अगर राहत नहीं मिली तो टेक्सटाइल इंडस्ट्री बंद हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों से की ‘वैल्यू ऑफ़ लाइफ’ पर चर्चा, कहा- ‘अच्छा’ करने वालों को किया जाता है ‘हमेशा’ याद