India News (इंडिया न्यूज), Panipat Viral Video : हरियाणा के पानीपत की रहने वाली युवती ने पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल पार्क में उनकी प्रतिमा के सामने वीडियो बनाते हुए अपमानजनक टिप्पणी की, जिसमें उसने कहा –  “यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का नाश कर राख्या।” जिसके बाद युवती ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी, जैसे ये वीडियो व्यूवर्स के सामने आया तो युवती को जमकर खरी-सुनाई, जिसके बाद युवती से इस वीडियो को डिलीट किया और अब ताऊ देवीलाल पार्क में उनकी प्रतिमा के पैर पकड़कर माफ़ी मांगते हुए की दूसरी वीडियो वायरल की है।  Panipat Viral Video

चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई कार…अंदर बैठे शख्स का हुआ ऐसा बुरा हाल, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

Panipat Viral Video : ताऊ देवीलाल समर्थकों ने की केस दर्ज करने की मांग की

सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद से ही युवती की हरकत का विरोध शुरू हो गया। गौरतलब है कि हिसार के रहने वाले इनेलो की स्टूडेंट विंग आईएसओ (ISO) के प्रदेश अध्यक्ष साहिल दीप कस्वां ने इसका विरोध जताया। उन्होंने युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। इसका पता चलते ही मंगलवार को युवती ने नया वीडियो जारी कर गलती पर माफी मांग ली। हालांकि ताऊ देवीलाल समर्थकों ने पानीपत और फतेहाबाद में पुलिस को शिकायत देकर आरोपी युवती पर राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। Panipat Viral Video

समाज सेविका सविता आर्य ने उपायुक्त को एक लिखित शिकायत दी

वहीं इस बारे में पानीपत की समाज सेविका सविता आर्य ने भी जिला उपायुक्त को एक लिखित शिकायत दी है जिसमें सविता आर्य ने बताया है कि उन्होंने शिकायत को जिला उपयुक्त द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह को मार्क दिया है। सविता आर्य ने कहा है कि वह वीडियो देखकर सबसे ज्यादा आहत हुई हैं, उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल के प्रति इस प्रकार की अमर्यादित भाषा अच्छी बात नहीं है। Panipat Viral Video

इससे पहले भी एक युवक द्वारा इसी तरह का वीडियो सामने आया था उनको माफ कर दिया गया था, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होगा। पानीपत के जिला उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस बारे में एक लिखित शिकायत मिली है, जिसको पानीपत एसपी को मार्क कर दिया है मामले की जांच करवाई जा रही है।

‘लोग कुत्ते हैं, भौंकेंगे ही,’ गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर तिलमिलाईं सुनीता, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Panipat Viral Video : जानें आखिर क्या है मामला

जानकारी मुताबिक सोमवार को मेंटल ज्योति 307 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट की गई एक वीडियो में लड़की एक पार्क में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़ी दिखाई दे रही है और वीडियो में लड़की कह रही है- “भाई, यो रा थारा ताऊ देवीलाल.. जो भी है। इसनै सारे हरियाणा का नाश कर राख्या है। सारे डिस्ट्रिक्ट में बणवाके पार्क, जिसमें पड़े रवै हैं सारे दिन जोड़े, एक उस तरफ तो एक दूसरी तरफ। कहीं झाड़ियों में तो कहीं कोणे पर।” Panipat Viral Video

वीडियो देख ऐसा लगा रहा है कि युवती ने यह वीडियो पानीपत देवीलाल पार्क में शूट किया है, युवती पार्क में बैठे कपल भी दिखा रही है। वहीँ पार्क में युवती के साथ कोई और भी मौजूद है जो उसका वीडियो बना रहा है। युवती ने अपने व्यूज बढ़ाने के लिएशायद ये ओछी हरकत की है। इस करीब एक मिनट के वीडियो में युवती पार्क में बैठे युवकों-युवतियों की तरफ इशारा करते हुए कहती है कि ”इन लोगों को कोई काम नहीं है। पढ़ाई लिखाई छोड़कर यहां पड़े रहते है।”

मेंटल ज्योति-307 के नाम से युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव

सामने आया है कि मेंटल ज्योति-307 के नाम से युवती सोशल मीडिया पर एक्टिव है, उसके इंस्टाग्राम पर करीब 94 लाख फॉलोअर्स हैं। वह इस पर अब तक 1200 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है। इसके अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी उसने अपना अकाउंट बनाया हुआ है। मगर, यहां वह ज्यादा एक्टिव दिखाई नहीं देती।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने माफी मांगी वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने पार्क में उसी जगह जाकर ताऊ देवीलाल की प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मांगी। Panipat Viral Video

चौटाला परिवार तै माफी मांगू हूं

युवती ने कहा, “राम-राम मेरी सभी नै, कल मैंने यहां आकै एक वीडियो बनाई थी। इसमें ताऊ देवीलाल जी पै मैंने कुछ अपशब्द बोल दिए थे, उसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं। ताऊ देवीलाल के पैर छूकर माफी मांगू हूं। चौटाला परिवार तै माफी मांगू हूं, पूरी 36 बिरादरी से माफी मांगू हूं और जाट समाज से माफी मांगू हूं। पूरे हरियाणा से माफी मांगू हूं। मेरे तै बहुत बड़ी गलती हो गई है। मनै इस बारे में कुछ पता नहीं था, नॉलेज नहीं थी।

मनै पता ही नहीं था कुछ, यह अनजाने में हो गया

जैसे ही पता चला, मैंने वो वीडियो डिलीट भी कर दी थी। मेरी तरफ से आगे ऐसी कोई वीडियो नहीं आएगी। मनै बहुत महसूस हो रही है या बात। मैं एक बार फिर पांव छूकर माफी मांगू हूं। माफ कर दो, अपनी बेटी समझ कै, अपनी बहन समझ कै। आगे मेरी तरफ से ऐसी कोई वीडियो नहीं आवैगी। मेरे से यह काम अनजाने में हो गया। नहीं ऐसा था कि मैं इनके बारे में ऐसा बोलूं। मनै पता ही नहीं था कुछ, यह अनजाने में हो गया, इसकी माफी मांगू हूं।” Panipat Viral Video

पाकिस्तानी सेना और पॉलिटिशियन सेना के लड़के और लड़कियां कर रहे थे ये घिनौना काम, तभी पहुंची पुलिस, फिर…