India News (इंडिया न्यूज), Panipat Woman Attempted Murder : शहर की नलवा कॉलोनी में एक महिला को जहर देकर मारने की कोशिश की गई। घायल अवस्था में पहुंची महिला ने बताया कि पति और सास ने उससे जहर दिया है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। नागरिक अस्पताल में उसका इलाज चला हुआ है। बताया गया है कि दोनों ने लव मैरिज की थी। वहीं पर पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। Panipat Woman Attempted Murder
आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, सीसीटीवी की नज़र में होगी मार्किंग
Panipat Woman Attempted Murder : उसकी 2017 में सुनील के साथ लव मैरिज हुई थी
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में ज्योति निवासी ऊझा गेट, नलवा कॉलोनी ने बताया कि उसकी 2017 में सुनील के साथ लव मैरिज हुई थी। शादी के बाद उससे एक बेटा व एक बेटी है। शादी के बाद से ही उसका पति अक्सर उसके साथ झगड़ा करता है।
Panipat Woman Attempted Murder : सास व पति उसके साथ करते हैं मारपीट
उसकी सास व पति उसके साथ मारपीट करते हैं। 30 मार्च को उसकी सास ने उसका मुंह पकड़ लिया और पति सुनील ने मुंह में जहर की पांच छह गोलियां डाल दी, जिससे कुछ देर बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। इसी दौरान उसकी माँ अनिता उससे मिलने पहुंची तो उसने हालात देखे व उससे तुंरत नागरिक अस्पताल ले गई, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पति ने उसकी हत्या की कोशिश की
युवती की माँ अनीता ने बताया कि शादी के करीब चार साल तक तो दोनों ठीक से रह रहे थे, इसके बाद सुनील ने मुजफ्फरनगर में एक सपा सेंटर खोल दिया जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई, जिसके साथ वह प्रेम प्रसंग में रहने लगा। इसी का विरोध ज्योति अक्सर करती थी, जिससे दोनों में झगड़ा रहने लगा, तो पति ने उसकी हत्या की कोशिश की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Panipat Woman Attempted Murder