India News (इंडिया न्यूज), Social Media Influencer Targeted by Cyber Thugs : जिले की एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर साइबर ठगों के निशाने पर आ रही है। पानीपत में पहले जहां पर एआई और डीपफेक के जरिए तीन सहेलियों की अश्लील फोटो वीडियो बनाकर कई फेक अकाउंट पर वायरल किए गए थे, अब एक ओर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को टारगेट किया गया है। युवती जिले के एक गांव की रहने वाली हैं जिसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।

Social Media Influencer Targeted by Cyber Thugs : वीडियो डिलीट करने की एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया

इसके भी फेक फोटो वीडियो वायरल कर दिए गए हैं साइबर ठगों ने ये फोटो इंस्टाग्राम के फेक अकाउंट पर वायरल किए हैं। युवती ने इसकी शिकायत साइबर हेल्पलाइन और पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उसने आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद उसने कई बार मैसेज किए वहां से वीडियो डिलीट करने की एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया। जिसकी शिकायत की गई है। Social Media Influencer Targeted by Cyber Thugs

मंत्री विज ने इशारों-इशारों में चीन और पाक के संबंधों पर ली चुटकी, बोले-हिंदुस्तान के घोड़े और पाक के गधे हमेशा से ही मशहूर, चीन-पाक की दोस्ती भी गधों के कारण हुई