India News (इंडिया न्यूज), Panorama Mobile Science exhibitions : कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र से पहुंची मोबाइल साइंस बस को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा ने 16 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर पानीपत के सरकारी स्कूलों के लिए रवाना किया था। सोमवार को कुरुक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र से पहुंची मोबाइल साइंस बस पदमश्री नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में पहुंची। Panorama’s Mobile Science exhibitions

अवध धाम हनुमंत जन्मोत्सव समिति ने मेहंदीपुर बालाजी दरबार में चढ़ाया 51 फीट का ध्वज, जिस पर हजारों श्रद्धालुओं ने बांधे थे ‘मन्नत के धागे’

Panorama Mobile Science exhibitions : खंड शिक्षा अधिकारी ने कुरुक्षेत्र पैनोरमा टीम का स्वागत किया

गांव खंडरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचने पर प्रिंसिपल सुरेश देशवाल, खंड शिक्षा अधिकारी मनीष गुप्ता ने बुके व फूल माला पहनाकर कुरुक्षेत्र पैनोरमा टीम का स्वागत किया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी मनीष गुप्ता, प्रिंसिपल सुरेश देशवाल, स्कूल स्टाफ, शिक्षा उत्थान समिति के सदस्य सुरेंद्र टूर्ण, पवन कुमार धीमान, विनोद शर्मा, सरपंच सोनिया, एस.एम.सी. प्रधान कुलदीप, गन्य मान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Panorama Mobile Science exhibitions

नोहरा स्कूल में भी पहुंची साइंस बस, बच्चों ने दिखाई रूचि

मोबाइल साइंस एग्जीबिशन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा में भी पहुंची। मोबाइल साइंस एग्जीबिशन तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों का विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विज्ञान प्रचारक विष्णु ने विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया। Panorama Mobile Science exhibitions

सेना भर्ती कार्यालय रोहतक की ओर से युवाओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों को आर्मी ज्वाइन करने के दिए टिप्स

Panorama Mobile Science exhibitions : अलग-अलग प्रकार के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने

बस में अलग-अलग प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए गए जो कि विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। विभिन्न गतिविधियों व मॉडलों द्वारा विद्यार्थियों की रुचि पैदा की गई। इस विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय पर प्राचार्य अंशुका शर्मा ने मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस में कार्यरत सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने के लिए जरूरी होते है। इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर किए जाने चाहिए। Panorama Mobile Science exhibitions

शिक्षामंत्री का बड़ा दावा – शिक्षा गुणवत्ता में हुआ सुधार और सरकारी स्कूलों में एडमिशन बढ़े, पूर्व शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कह दी बड़ी बात