India News (इंडिया न्यूज), Patwari Arrested Taking Bribe : हरियाणा के फतेहाबाद में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथों 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते काबू किया गया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता की मां का नाम फर्द में दर्ज करने के बदले पटवारी ने उससे पैसों की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी को दी। वहीं टीम ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। Patwari Arrested Taking Bribe
Patwari Arrested Taking Bribe : आरोपी पटवारी 3 हजार रुपए पहले ही ले चुका
जानकारी मुताबिक फतेहाबाद के गांव बनावाली के रहने वाले सुरेंद्र की मां का नाम 2022 की फर्द में न होने पर उसने पटवारी अनूप कुमार से बात की। वहीं गांव ढांड निवासी पटवारी अनूप ने इसके लिए 11 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से आरोपी पटवारी 3 हजार रुपए पहले ही ले चुका है और शेष 8 हजार रुपये की राशि के लिए सुरेंद्र को अपने गांव ढांड में बुलाया। जैसे ही पटवारी ने पैसे हाथ में लिए तुरंत एसीबी ने मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया। Patwari Arrested Taking Bribe