India News (इंडिया न्यूज), Muslim Community Reaction On Air Strike : पानीपत में ऐतिहासिक दरगाह कलंदर साहब के में गेट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपका कर उसे जूतों से रौंद डाला। साथ ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना का भी एयर स्ट्राइक कार्यवाही पर दिल से स्वागत करते हुए धन्यवाद किया व मुबारक दी। इतना ही नहीं लड्डू बांट कर पाकिस्तान के ऊपर कार्यवाही व ईंट का जवाब पत्थर से देनी की खुशी जाहिर की।
Muslim Community Reaction On Air Strike : आवाम को बिना नुकसान पहुंचाए अपना बदला पूरा किया
इसके साथ ही भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। इस मौके पर एडवोकेट इरफान अली ने बताया कि जो भी भारत ने हमले किए व मस्जिद या मरकज नहीं बल्कि वो आतंकवादियों के ठिकाने थे, जिनको ध्वस्त करने का काम भारतीय सेना ने किया। यह एक सराहनीय कदम है। भारतीय सेना ने बहुत ही सूझबुझ के साथ आवाम को बिना नुकसान पहुंचाए अपना बदला पूरा किया है। इस मौके पर राशिद प्रधान, खान इरशाद अंसारी, फैजान, सुरेश काबरा, नदीम, हारून, महात्मा प्रहलाद, सुभाष क़बीरपंथी, मोइन मंसूरी, फुरकान, इरफान अंसारी आदि मौजूद रहे। Muslim Community Reaction On Air Strike