India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Shared His Fan Story : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने हिसार और यमुनानगर में रैली को संबोधित किया। इसी बीच पीएम मोदी के हरियाणा दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। दरअसल, 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के निवासी रामपाल कश्यप के लिए आज का दिन हमेशा के लिए यादगार बनकर गया। PM Modi Shared His Fan Story
- कैथल के रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने पहनाया जूता
- 14 साल से प्रण लेकर नंगे पांव घूमता था रामपाल प्रधानमंत्री ने एक्स पर किया
- कैथल के रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने पहनाए जूते तो भावुक हुआ रामपाल
PM Modi Shared His Fan Story : आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला : पीएम मोदी
करीब 1.22 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिर में पीएम मोदी उनकी पीठ थपथपाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। PM Modi Shared His Fan Story
इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।”
https://www.instagram.com/share/reel/BAKCG5aANe
PM Modi Shared His Fan Story : पीएम मोदी भी काफी भावुक नजर आए
उल्लेखनीय है कि रामपाल कश्यप ने साल 2009 में संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और उनसे व्यक्तिगत मुलाकात नहीं करते हैं, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। इसके बाद वह लगातार 14 वर्ष तक बिना जूते-चप्पल के चलते रहे। लेकिन, जब सोमवार को हरियाणा आने पर पीएम मोदी को इस बात का पता चला, तो उन्होंने खुद रामपाल कश्यप को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें जूते भी भेंट किए और खुद पहनाए भी। इस दौरान पीएम मोदी भी काफी भावुक नजर आए।
मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके दर्शन हो जाएंगे : रामपाल
इस मुलाकात के दौरान रामपाल प्रधानमंत्री को बताते हैं कि मैंने 14 साल से जूता नहीं पहना है, मैंने प्रण लिया था कि आपके सामने ही जूता पहनूंगा। इसके बाद पीएम मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आज मैं आपको जूते पहना रहा हूं, लेकिन बाद में फिर ऐसा नहीं करना। आपको काम करना चाहिए, अपने आप को कष्ट क्यों दे रहे हो। इसके बाद पीएम मोदी रामपाल को जूते भेंट करते हैं और पूछते हैं कि जूता फिट आ गया? प्रधानमंत्री मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आप जूते पहनते रहना। जिसके जवाब में वह पीएम मोदी से कहते हैं कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे आपके दर्शन हो जाएंगे। PM Modi Shared His Fan Story
PM Modi’s Shared His Fan Story : जानें कौन है रामपाल कश्यप
पीएम मोदी के बड़े फैन बन कर उभरे रामपाल कश्यप कैथल जिले के खेड़ी गुलाम अली गांव के रहने वाले हैं। वह बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख है। इससे पहले वह मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। रामपाल कश्यप पिछले 14 साल से नंगे पांव चल रहे हैं। 55 साल के रामपाल कश्यप पेशे से मजदूर हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है।
पीएम मोदी इससे पहले हरियाणा बीजेपी के कई नेताओ से मिल चुके थे, लेकिन पीएम से नहीं मिल पाने के कारण वह अपनी प्रतिज्ञा पर अड़े हुए थे। पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले गुहला से बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत राम बाजीगर ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। 10 अप्रैल को पीएम को भेजे गए पत्र पर पीएमओ के संज्ञान के बाद रामपाल कश्यप पीएम मोदी से यमुनानगर के कार्यक्रम में मिल पाए। रामपाल कश्यप का खेड़ी गुलाम अली गांव गुहला विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। PM Modi Shared His Fan Story