India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani Medical College : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन करने पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिवानी के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का भी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है, जिसके तहत बुधवार को भिवानी के SDM महेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
Bhiwani Medical College : मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का हॉस्पिटल होगा
- SDM महेश कुमार और सिविल सर्जन डॉ रघुवीर सिंह शांडिल्य सहित अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
Bhiwani Medical College : मेडिकल कॉलेज के तीन पार्ट बनाए गए
जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के तीन पार्ट बनाए गए हैं। बेसिक मेडिकल कॉलेज हांसी रोड पर, क्लेरिकल कार्य के लिए जिला अस्पताल के पास होगा। वहीं डॉक्टरों के रेजिडेंस की सुविधा तोशाम रोड पर होगी। डॉक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ को भी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने का सुझाव दिया है। Bhiwani Medical College
अगर सपनों में दिख जाए गाय तो होने वाला है कुछ ऐसा जो आपने कभी सोचा तक नहीं होगा
निरीक्षण के बाद सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि एसीएस व डायरेक्टर भी निरीक्षण करेंगे। सभी अधिकारी यह देखेंगे कि जो व्यस्थाएं पूरी हों, वहीं निरीक्षण के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा फिलहाल अभी संतोषजनक व्यवस्थाएं नहीं हैं। काफी काम पेंडिंग हैं। साफ-सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं हैं। इसके लिए आदेश दिए गए हैं और एक टीम बना दी है, जो निरीक्षण करेगी। ओपीडी, ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर को पहले तैयार करने का प्रयास रहेगा। फाइनल निर्णय एसीएस करेंगे। मेडिकल कॉलेज पूर्ण रूप से संचालित होने में थोड़ा समय लगेगा। Bhiwani Medical College
आतंकी तहव्वुर राणा का प्लेन दिल्ली में हुआ लैंड, 26/11 मुंबई हमले का लिया जाएगा एक-एक बदला