-
6 किलोमीटर लंबा प्रदेश का सबसे लंबा एलिवेटेड ट्रैक
-
पीएम मोदी द्वारा एक साथ कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन संभव
-
5 फाटकों में मिलेगी निजात, 350 करोड़ हुए खर्च
India News (इंडिया न्यूज), Elevated Track Inauguration : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बनकर तैयार हो चुके प्रदेश के सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का रंगों के पर्व होली के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में करकमलों से उद्घाटन होने जा रहा है। जी हां, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जहां हरियाणा में जारी कई प्रोजेक्टों पर विस्तार से चर्चा की, वहीं इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के उनके करकमलों से उद्घाटन किए जाने को लेकर समय मांगा। अब संभावना जताई जा रही है कि पीएम हाउस से समय मिलते ही इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक को चालू करने की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
Elevated Track Inauguration : एलिवेटेड ट्रैक के लिए तीन छोटे काम बाकी
आपको बता दें कि इस एलिवेटेड ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करने के लिए सिर्फ तीन छोटे काम बाकी हैं, इन्हें इसलिए रोका गया है, क्योंकि मामला सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा है। जिस दिन प्रधानमंत्री का समय मिलेगा, उसी दिन ये काम पूरे कर दिए जाएंगे। इनमें सीआरएस का इंस्पेक्शन, कट कनेक्शन और स्पीड ट्रायल शामिल हैं। ये सभी काम एक ही दिन में पूरे किए जा सकते हैं।
पहले इन कारणों से टल गया था उद्घाटन
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के बीती 27 जनवरी को 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री को इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन करना था। लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण उद्घाटन कार्यक्रम रद हो गया। इसके बाद निकाय चुनाव आ गए, जिससे उद्घाटन फिर टल गया। यहां आपको यह भी बता दें कि पूर्व मंत्री सुभाष सुधा का ड्रीम प्रोजेक्ट यह एलिवेटेड ट्रैक छह किलोमीटर लंबा है।
इससे शहर के पांच रेलवे फाटकों से निजात मिलेगी। इन फाटकों से रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं और करीब साढ़े पांच लाख लोग आवागमन करते हैं। इस ट्रैक पर 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह प्रदेश का सबसे लंबा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक है। इससे पहले केवल रोहतक में ऐसा ट्रैक है, लेकिन वह सिर्फ एक किलोमीटर लंबा है।
प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पशु/पक्षियों का संरक्षण अति आवश्यक, ये बोले- राव नरबीर सिंह
यहां आपको यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात में कई प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई थी। इनमें सोनीपत के खरखौदा में मारुति सुजुकी प्लांट, कुरुक्षेत्र का रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, अंबाला का 1857 वार मेमोरियल और वायुसेना का हवाई अड्डा शामिल हैं। अब यह तय होना बाकी है कि पीएम किस स्थान पर जाएंगे और बाकी प्रोजेक्ट का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे या हरी झंडी दिखाएंगे। 12 मार्च को निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे। 14 मार्च को होली है। इसके बाद प्रधानमंत्री कभी भी हरियाणा आ सकते हैं।
दो भाइयों ने नंदी सांड को इतना पीटा कि…, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज