India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Yamunanagar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए यमुनानगर पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया। यमुनानगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी। PM Modi Yamunanagar Visit

‘मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा’…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से पहली उड़ान दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

PM Modi Yamunanagar Visit : हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ़ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए यमुनानगर पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ़ की। पीएम ने कहा सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा सरकार निरंतर सशक्त कर रही है। पहली सरकारों में सरकारी नौकरी पाने के लिए सिफारिश या रुपए चलते थे। नायब सिंह सैनी की सरकार ने इस बीमारी का इलाज किया है। PM Modi Yamunanagar Visit

बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड है हरियाणा का

बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियां देने का अद्भुत ट्रैक रिकॉर्ड है हरियाणा का। मुझे गर्व है कि मुझे ऐसे साथी और ऐसी साथी सरकार मिली। पीएम ने कहा की 25000 युवाओं को नौकरी न मिले इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगाया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ लेते ही हज़ारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किये। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले वर्षों में हज़ारों नौकरियां देने का रोड मैप बना कर चल रही है।

बाबा साहेब की वजह से एकजुट हुआ पक्ष-विपक्ष, मंच पर दिखा दोस्ताना वाला नजारा, Video देख गर्व से छाती हो जाएगी चौड़ी

यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं ये भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा

पीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज बाबा साहब अंबेडकर जी की 135वीं जयंती भी है। मैं सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। बाबा साहब का विजन उनकी प्रेरणा निरंतर विकसित भारत की यात्रा में हमें दिशा दिखा रही है। यमुनानगर सिर्फ एक शहर नहीं ये भारत के औद्योगिक नक्शे का भी अहम हिस्सा है। प्लाईवुड से लेकर पीतल, स्टील तक ये पूरा क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है।” PM Modi Yamunanagar Visit

PM Modi Yamunanagar Visit : डबल इंजन सरकार के विकास की डबल रफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हरियाणा लगातार तीसरी बार, डबल इंजन सरकार के विकास की डबल रफ्तार देख रहा है… विकसित भारत के लिए विकसित हरियाणा…ये हमारा संकल्प है… आज यहां शुरु हुई विकास परियोजनाएं…ये भी इसी का जीता-जागता उदाहरण है। मैं हरियाणा के लोगों को इस विकास परियजनाओं के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाते हुए चल रही है।

बाबा साहेब ने भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था

बाबा साहेब अंबेडकर ने उद्योगों के विकास को सामाजिक न्याय का मार्ग बताया था। बाबा साहेब ने भारत में छोटी जोतों की समस्या को पहचाना था। वो कहते थे कि दलितों के पास खेती के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, इसलिए दलितों को उद्योगों से सबसे ज्यादा फायदा होगा…भारत में औद्योगिकरण की दिशा में बाबा साहेब ने देश के पहले उद्योग मंत्री डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर काम किया था।”

हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही

यमुनानगर, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में बिजली की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए हमारी सरकार बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए चौतरफा काम कर रही है। चाहे वन नेशन-वन ग्रिड हो… नए कोल पावर प्लांट हों… सोलर एनर्जी हो… न्यूक्लियर सेक्टर का विस्तार हो… हमारा प्रयास है कि देश में बिजली का उत्पादन बढ़े… राष्ट्र निर्माण में बिजली की कमी बाधा ना बने।” PM Modi Yamunanagar Visit

जींद जेल में मचा हड़कंप, जब अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे ‘मंत्री जी’, फरार कैदी मामले में जांच तेज के आदेश, जेल अधीक्षक से मांगा गया जवाब