India News (इंडिया न्यूज), Spy Noman Ilahi : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए नोमान इलाही को पुलिस ने मंगलवार को 7 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर न्यायालय में पेश किया और सघन पूछताछ के लिए फिर उसको 4 दिन के रिमांड पर लिया गया। गौरतलब है कि नोमान को जासूसी के आरोप में 13 मई को सी.आई.ए. की टीम ने काबू किया था। इसके बाद उसे 20 मई तक 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। Spy Noman Ilahi
Spy Noman Ilahi : इकबाल काना के संपर्क में रहने के दौरान जासूस बना था
रिमांड अवधि के दौरान नोमान को उसके पैतृक स्थान कैराना में निशानदेही करवाकर कुछ कागजात बरामद किए गए थे। वहीं नोमान के संपर्क में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई थी। नोमान पाकिस्तान में रह रहे कैराना के मूल निवासी इकबाल काना के संपर्क में रहने के दौरान जासूस बना था। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खुफिया विभाग की टीमें संदिग्ध लोगों पर निगरानी रख रही थीं जिसके बाद नोमान को जासूसी के आरोप में पानीपत से गिरफ्तार किया गया था।
नोमान ने रेलवे स्टेशन व यहां से पठानकोट की ओर जाने वाली ट्रेनों की फोटो पाकिस्तानी हैंडलर को भेजी
नोमान पानीपत की हॉली कालोनी में अपनी बहन के पास रहता था तथा एक फैक्टरी में सुरक्षा कर्मचारी की नौकरी करता था। आरोप है कि नोमान इलाही ने रेलवे स्टेशन व यहां से पठानकोट की ओर जाने वाली ट्रेनों की फोटो पाकिस्तानी हैंडलर को भेजी हैं। नोमान के मोबाइल फोन से भी काफी संदिग्ध जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। अब और दस्तावेजों की खोजबीन व पूछताछ के लिए दोबारा से रिमांड पर लिया गया है। Spy Noman Ilahi