India News (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler : सीआईए टू पुलिस टीम ने नशा तस्करी की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई करते जीटी रोड पर बाबरपुर के नजदीक कार सवार नशा तस्कर को नशे की खेप सहित काबू किया है। आरोपी नशा तस्कर के पास कार से 30 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर बाबरपुर फ्लाईओवर पुल के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की घरौंडा निवासी हरजिंद्र मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। Drug Smuggler

Drug Smuggler : एक किलो मीटर आगे कार को साइड में खड़ी कर फरार हो गया

हरजिंद्र स्लेटी रंग की स्विफ्ट कार में मादक पदार्थ रखकर घरौंडा करनाल की तरफ जाएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात टोल प्लाजा की और से एक स्लेटी रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने चालक को कार रोकने का इशारा किया उसने भगा लिया। कार का पीछा किया तो उसका चालक नाका से एक किलो मीटर आगे कार को साइड में खड़ी कर फरार हो गया।

डोडा पोस्त का वजन करने पर 30 किलो 840 ग्राम पाया गया

पुलिस टीम ने कार में ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे युवक को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान हरजिंद्र उर्फ बिल्ला पुत्र कुलदीप निवासी भट्ठा कॉलोनी घरौंडा और भागने वाले अपने साथी ड्राइवर की पहचान सोनू निवासी घरौंडा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ अजय कंसल की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो डिग्गी में तीन प्लास्टिक कट्टो से भारी मात्रा में डोडा पोस्त (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद डोडा पोस्त का वजन करने पर 30 किलो 840 ग्राम पाया गया। Drug Smuggler

वह काफी समय से कर रहा है नशा बेचने का अवैध काम

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काफी समय से नशा बेचने का अवैध काम कर रहा है। उक्त डोडा पोस्त (मादक पदार्थ)राजस्थान से कम कीमत पर खरीदकर घरौंडा आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए लाया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कुछ दिन पहले वह छत से गिरकर चोटिल हो गया था। डॉक्टर ने पैर में प्लास्टर कर दिया था। वह अभी गाड़ी चलाने में असमर्थ था घरौंडा टैक्सी स्टेंड से ड्राइवर सोनू को झूठ बोलकर 1 हजार रूपए मजदूरी देकर साथ ले गया था। उसने ड्राइवर सोनू को डोडा पोस्त लाने बारे नहीं बताया था।

Drug Smuggler : 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी हरजिंद्र के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस के तहत अभियोग दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी। Drug Smuggler

रात को ‘गायब’ हुए युवक का सुबह यमुना पुल के नीचे मिला शव, परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया हत्या का आरोप, जानें आखिर क्या है मामला