India News (इंडिया न्यूज), Police Arrested Prof Ali Khan : सोनीपत पुलिस डीसीपी नरेंद्र सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हरियाणा के सोनीपत जिले की राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सोनीपत पुलिस ने दिल्ली से प्रोफेसर से गिरफ्तार किया। पुलिस प्रो अली को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। डीसीपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रोफेसर अली के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई। प्रो अली ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल थे। उक्त कार्रवाई महिला आयोग की चेयरमैन रेनू भाटिया की शिकायत पर हुई। Police Arrested Prof Ali Khan

Police Arrested Prof Ali Khan : तलब किए जाने के बावजूद प्रोफेसर के पेश न होने पर आयोग ने सख्त रुख अपनाया

बता दें कि प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। राई थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा की गई टिप्पणी उनको भारी पड़ गई। एसोसिएट प्रोफेसर को साउथ दिल्ली, ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला आयोग द्वारा तलब किए जाने के बावजूद प्रोफेसर के पेश न होने पर आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। Police Arrested Prof Ali Khan

फतेहाबाद जिले की सेमग्रस्त भूमि के स्थायी समाधान के लिए सांसद कुमारी सैलजा ने सीएम को पत्र लिखा, इस ‘खास मांग’ की ओर भी खिंचवाया ध्यान