India News (इंडिया न्यूज), Board Exam : नूंह जिले में चल रही 10वीं ओर 12 वीं एग्जाम चल रहे जिसको लेकर नूंह जिले में दो दिन से पेपर लीक के मामले सामने आए। जिसको इंडिया न्यूज हरियाणा ने बड़ी प्रमुखता से खबर को चलाया। पेपर लीक मामले में कई अध्यापक और डीएसपी सहित एसएचओ पर कारवाही की गई।

Board Exam : सभी स्कूलों में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किय गए

जिसको लेकर नूंह प्रशासन आज नूंह में जिले में सख्ती बरती गई। जिसमें सभी स्कूलों में प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किय गए। माउंट अरावली स्कूल में दूसरे के पेपर पर एग्जाम देते हुए 34 बच्चों को नूंह साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा रहा है।

Property Tax की त्रुटियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने की अनूठी पहल, प्रॉपर्टी आईडी को आम नागरिक करवा सकेंगे सेल्फ सर्टिफाइड

अमेरिका से डिपोर्ट युवक घर तक पहुंचा भी नहीं कि एयरपोर्ट से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, आखिर क्या है मामला