हांसी में जल्द बनेगी पुलिस लाइन, 55 एकड़ में होगा निर्माण: मंत्री कृष्ण बेदी

India News (इंडिया न्यूज), Hansi Police : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में हांसी से बीजेपी विधायक विनोद भयाणा ने पुलिस लाइन के निर्माण को लेकर सवाल उठाया। इसके जवाब में गृह राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने घोषणा की कि हांसी में जल्द ही पुलिस लाइन का निर्माण शुरू होगा।

Hansi Police : 341 आवासीय मकान बनेंगे, अधिकारियों को मिलेगी सुविधा

मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों के लिए 5 और अन्य पुलिसकर्मियों के लिए 341 आवासीय मकान बनाए जाएंगे। इसके निर्माण के बाद पुलिस अधीक्षक (SP), उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) सहित अन्य अधिकारी हांसी में ही बैठ सकेंगे, जिससे पुलिसकर्मियों को अपने घरों से दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

फर्जी आधार कार्ड और कागजातों से कराते थे आरोपियों की जमानत, दो आरोपी ऐसे आए पुलिस गिरफ्त में

55 एकड़ 6 कनाल भूमि पर होगा निर्माण

मंत्री ने जानकारी दी कि पुलिस लाइन का निर्माण 55 एकड़ 6 कनाल भूमि पर किया जाएगा, जिसे हरियाणा पुलिस विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार किए गए मास्टर प्लान को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है और चालू वित्त वर्ष में ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

हरियाणा ओलंपिक संघ चुनाव को लेकर इन दिग्गजों ने ठोकी ताल, 30 मार्च को मतदान

DSP के खाली पद भी भरे जाएंगे

विधायक विनोद भयाणा ने सवाल किया कि हांसी पुलिस जिले में 8 डीएसपी पद स्वीकृत हैं, लेकिन सिर्फ 3 ही तैनात हैं। इसके जवाब में मंत्री कृष्ण बेदी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

शंभु और खनौरी बॉर्डर किसानों से खाली कराए जाने से किसानों का फूटा गुस्सा, रोष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन