- मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में राज विद्या केन्द्र द्वारा आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम में 1 लाख 33 हजार 234 लोगों की विशाल समूह को किया सम्बोधित
India News (इंडिया न्यूज), Prem Rawat : राज विद्या केन्द्र की क्षेत्रीय प्रवक्ता तनुजा वशिष्ठ ने आध्यात्मिक विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में प्रसिद्ध विश्वस्तरीय युवा आईकन के रूप में स्थापित और न्यूयार्क टाईम्स के बेस्ट सेलिंग लेखक प्रेम रावत द्वारा दी जा रही शिक्षाएं प्रासंगिक है। प्रेम रावत का संदेश लोगों को शांति की ओर प्रेरित करने में प्रभावशाली है, जो आज की दुनिया के लिए बहुत जरूरी है।
Prem Rawat : चर्चित पुस्तक स्वयं की आवाज दुनिया भर में लोकप्रिय रही
तनुजा वशिष्ठ ने बताया कि प्रेम रावत द्वारा लिखी गई चर्चित पुस्तक स्वयं की आवाज दुनिया भर में लोकप्रिय रही है। उनके व्याख्यानों पर आधारित पीस एजुकेशन प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों को 87 देशों में दिखाया जा रहा है। यही नहीं एक लेखक पुस्तक वाचन में 1 लाख 14 हजार 704 लोगों की उपस्थिति और सबसे बड़े व्याख्यान में 3 लाख 75 हजार 603 लोगों की भागीदारी के दो गिनीज वल्र्ड रिकार्ड भी उनके नाम हैं।
हमें श्वास के माध्यम से उस अविनाशी की अन्नंतता को महसूस करना चाहिए
प्रेम रावत द्वारा लिखी गई नई पुस्तक श्वास जीवन के प्रति जागरूक हों को भी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच पर एक कदम ओर आगे पंहुचाया है। यह पुस्तक पेन मेक मिलन द्वारा अंग्रेजी में और हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा हिन्दी में प्रकाशित की गई है, जिसे हाल ही में रिकार्ड ब्रेकिंग कार्यक्रम में पढ़ा गया। पुस्तक में श्वास के अन्दर जाने की प्रक्रिया से लेकर उसके जीवित रहने का पुरा व्याख्यान है। जो शक्ति पूरे ब्रहमाण्ड में व्यापत है। वहीं श्वास के रूप में मनुष्य के अन्दर आती है और उसको जीवन देती है। हमें श्वास के माध्यम से उस अविनाशी की अन्नंतता को महसूस करना चाहिए। हम सबको उस श्वास को महसूस करनाा चाहिए, क्योंकि जिस आन्नद को व्यक्ति बाहर खोजता है वह उसके अन्दर मौजूद होती है।
नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया
तनुजा वशिष्ठ ने बताया कि अभी हाल ही मेें लखनऊ के पास मिर्जापुर में अंतर्राष्ट्रीय लेखक प्रेम रावत और भारतीय लेखक विपुल रिखी ने एक साथ सबसे बड़े एक से अधिक लेखक पुस्तक वाचन का नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में राज विद्या केंद्र द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उक्त दोनों ने 1 लाख 33 हजार 234 लोगों के विशाल समूह को संबोधित किया। यह संख्या जेके रोलिंग और कनाडा के दो लेखकों द्वारा वर्ष 2000 में बनाए गए 20264 लोगों के पिछले रिकॉर्ड से लगभग 113000 अधिक है।
फतेहाबाद में डीएसपी की गाड़ी को निजी बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
पहले हाथ पैर बांधे चुन्नी से, फिर…, सचिन ने इस तरह हिमानी को उतारा मौत के घाट, खुद किया बड़ा खुलासा