India News (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Rally : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हरियाणा के यमुनानगर में आगामी 14 अप्रैल को प्रस्तावित रैली और इसके साथ ही थर्मल यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली है। बता दें कि करीब 170 एकड़ भूमि रैली स्थल और पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, जिसमें से 40 एकड़ में पंडाल और लोगों के बैठने की व्यवस्था और 96 एकड़ भूमि पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। PM Modi’s Rally

14 अप्रैल को वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी करेंगे ‘हरियाणा के इस मेडिकल कॉलेज’ का उद्घाटन, संबंधित अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

PM Modi’s Rally : 130 एकड़ में लगी फसल को तैयार होने से पहले कटवा दिया

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के लिए करीब किसानों की 130 एकड़ में लगी फसल को तैयार होने से पहले कटवा दिया गया, ताकि समय रहते यहां पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी समय रहते की जा सके। बताया जा रहा है कि जिन किसानों की भूमि का इस्तेमाल इस कार्यक्रम के लिया किया गया है उनको 50 से 60000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा तय करके सरकार को केस बनाकर भेजा गया है। उम्मीद है की कार्यक्रम से पहले ही किसानों के खातों में जल्द पैसा भेज दिया जाएगा। PM Modi’s Rally

कार्यक्रम के दौरान 22 नाके लगाए जाएंगे

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि रैली और रैली स्थल के आसपास 10 पुलिस अधीक्षक और 29 डीएसपी सहित 3000 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान 22 नाके लगाए जाएंगे और वहां तकरीबन 25 एम्बुलेंस तैनात रहेंगी। फायर विभाग की 21 गाड़ियां अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी।

PM Modi’s Rally : रिहर्सल 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी

इसके साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए 15 काउंटर लगाए जाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रिहर्सल 12 और 13 अप्रैल को की जाएगी। शहर में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है, सड़कों की मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि  जरूरत पड़ी तो रूट परिवर्तन भी किया जाएगा, जिसकी सूचना समय रहते ही लोगों को दे दी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की दिक्क्तों का सामना न करना पड़े। PM Modi’s Rally

बस चंद घंटे में OTT पर आएगी साल 2025 की इकलौती ब्लॉकबस्टर, 56 दिनों से टिकट खिड़की पर काट रही ‘गदर’