India News (इंडिया न्यूज), Prison Training Academy Karnal : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज करनाल में साढ़े 6 एकड़ में बनी ‘जेल प्रशिक्षण अकादमी’ का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।यह केवल एक इमारत का उद्घाटन नहीं है, बल्कि एक दृष्टिकोण का परिवर्तन है। मुझे खुशी है कि यह एक नए विजन की शुरुआत है, यहाँ सजा की बजाय सुधार एवं पुनर्वास को महत्व दिया जाएगा। Prison Training Academy Karnal
Prison Training Academy Karnal : जेल ट्रेनिंग सेंटर 30 करोड़ की लागत से बना
इस अवसर पर मैं सभी अधिकारी गण और जेल विभाग के समस्त कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। इस मौके पर सीएम सैनी के साथ जेल मंत्री अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि 7.5 एकड़ से ज्यादा में है। जेल ट्रेनिंग सेंटर 30 करोड़ की लागत से बना है। ट्रेनिंग सेंटर जेल में रहने वाले ट्रेनर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। Prison Training Academy Karnal
अब सप्ताह एक बार कैदियों और बंदियों को गीता पढ़ाई जाए
मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी ने कहा अभी जेल मंत्री जी से चर्चा हुई है उन्होंने जानकारी दी है जेलों में अब सप्ताह एक बार कैदियों और बंदियों को गीता पढ़ाई जाए और रोजाना योग कराया जाएगा जिससे उनका दिमाग हष्टपुष्ट होगा, और बहुत अच्छी चीजें उन तक जाएगी, उन्होंने कहा आज हमे हर उस व्यवस्था को सख्त करने की जरूरत है जो न्याय और सुधार से जुड़ी है। Prison Training Academy Karnal