India News (इंडिया न्यूज), Prisoner Escapes : जिला कारागार से एक कैदी फरार होने से हड़कंप मच गया। मर्डर के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था और रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, उसे ठीक करने के बहाने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है। Prisoner Escapes

Prisoner Escapes जेल मंत्री ने दिए विभागीय जांच के आदेश, जेल अधीक्षक से भी जवाब मांगा

जींद जेल से कैदी फरार होने के मामले में जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा एक्शन में आये और जांच के आदेश के आदेश दिए ,अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। जेल मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। रिपोर्ट आने के बाद होगी आगे कार्रवाई। विभागीय जांच के आदेश, जेल अधीक्षक से भी जवाब मांगा।

शादी के तुरंत बाद नई नवेली दुल्हन की हुई मौत, लाश के पास बैठकर फफक-फफक कर रोने लगा दूल्हा, दर्द भरी कहानी सुन कचोट जाएगा कलेजा

Prisoner Escapes : तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था

जानकारी के अनुसार पंजाब जिले के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे। मुठभेड़ में राकेश के घुटने में गोली लगी थी और सोनू के पैर में गोली लगी थी। दोनों घायल हो गए थे। Prisoner Escapes

‘पिता जी आ गए’, सन्यासी महिलाओं के साथ की थी घिनौनी हरकत, फिर भी राम रहीम को बाप मान बैठीं ये महिलाएं, झूम-झूम कर की खुशी जाहिर

रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप

आरोपी राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप हैं। रोहतक में हुई अढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई रोहतक पुलिस पर राकेश ने फायरिंग कर दी थी और वहां से फरार हो गया था। इसके एक हेड कांस्टेबल संदीप को गोली भी लगी थी। पुलिस के अनुसार राकेश पर हत्या के प्रयास, आर्म्ज एक्ट, लूट के कई मामले दर्ज हैं। दो जून की रात को जींद CIA पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राकेश को गिरफ्तार कर जिला कारागार में भिजवा दिया था। तभी से राकेश जेल में बंद था। Prisoner Escapes

Prisoner Escapes  : कैदी के भागने की बात सुनते ही जेल में हड़कंप मच गया

मंगलवार की रात को करीब आठ बजे जिला जेल की बिजली चली गई और अंधेरा हो गया। राकेश बिजली से संबंधित काम जानता था, इसलिए राकेश को बिजली फाल्ट चेक करने के लिए कहा। राकेश सीढ़ी लगाकर बिजली फॉल्ट चेक करने लगा। मौका देखकर राकेश सीढ़ी से दीवार के ऊपर चढ़ गया और दूसरी तरफ कूद कर फरार हो गया। कैदी के भागने की बात सुनते ही जेल में हड़कंप मच गया और कैदी को ढूंढने में लग गए। Prisoner Escapes

हरियाणा में PM मोदी का दौरा, जोरो शोरों से हो रही तैयारी, घर घर जाकर दिया जाएगा निमंत्रण