India News (इंडिया न्यूज), Wheat Problem : महाराष्ट्र के जिला बुलढाणा के 18 गांवों में 3 महीने में 279 लोगों में बाल झड़ने की समस्या सामने आई है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह समस्या हरियाणा और पंजाब की गेहूं में पाई जाने वाली अधिक मात्रा में सेलेनियम (Selenium) के कारण हो रही है। फिल्हाल अभी इसकी पुष्टी नहीं।

कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही युवती को मारी टक्कर, 5 फुट उछलकर दूसरी ओर गिरी, इलाज के दौरान तोड़ा दम

IWBRI करेगा गेहूं की जांच

इस मामले को लेकर करनाल स्थित भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (IWBRI) ने सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश दिए हैं। संस्थान के निदेशक ने कहा है कि अभी तक कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इस गेहूं की विस्तृत जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।

हरियाणा में कल होने जा रहे निकाय चुनाव, आखिर किसकी बनेगी छोटी सरकार?

डॉ. बावस्कर की रिसर्च में बड़ा खुलासा

महाराष्ट्र के रायगढ़ रिसर्च सेंटर के एमडी डॉ. हिम्मतराव बावस्कर की जांच में यह सामने आया कि प्रभावित लोगों के ब्लड, यूरिन और बालों में सामान्य से कई गुना अधिक सेलेनियम पाया गया।

  • ब्लड में 35 गुना।
  • यूरिन में 60 गुना
  • बालों में 150 गुना

डॉ. बावस्कर ने इस बीमारी को एलोपेसिया (Alopecia) बताया और कहा कि जब हरियाणा-पंजाब के गेहूं का सेवन बंद किया गया तो बाल झड़ने की समस्या में कमी आई।

600 गुना ज्यादा सेलेनियम से बढ़ी समस्या

रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा और पंजाब के गेहूं में सामान्य से 600 गुना अधिक सेलेनियम पाया गया, जिससे यह समस्या बढ़ी।

बहादुरगढ़ में तेज रफ्तार गाड़ी ने टोलकर्मी को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

‘लोगो को बेवकूफ बनाना बंद करे’, पंजाब सरकार पर बीजेपी नेता हुए हमलावर, सुना डाली खरीखोटी