India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश में सनसनी सी फैली हुई है। वहीँ पूरे देश के लोग गुस्से में है और देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। वहीँ इसी बीच हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के अंबाला में भी हिंदू संगठनों ने पुतले जलाए और विरोध मार्च निकाला। हालांकि, इस दौरान गुरुवार को अंबाला शहर और कैंट में मीट की दुकानों में भी जबरदस्त तोड़फोड़ की गई। इससे पहले बुधवार को तीन बिरयानी की दुकानों पर भी निशाना साधा गया।
- जानिए पूरा मामला
- अधिकारी ने दी जानकारी
जानिए पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गुरुवार को अंबाला में लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और विरोध मार्च भी निकाला। इतना ही नहीं इसी बीच हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने पांच-छह दुकानों में जबरदस्त तोड़फोड़ कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीँ इस दौरान लोगों से मारपीट की और दुकानों से सामान भी बाहर फेंक दिया गया। ये मामला यही नहीं थमा, इसके बाद छावनी के निकोलसन रोड और राय मार्केट में दो दुकानें भी बंद कर दी गईं और इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसलिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।
अधिकारी ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि, अंबाला में स्थिति सामान्य है। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है। एसएचओ सदर कैंट अजायब सिंह ने बताया कि घटनाओं के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और प्रदर्शनकारियों को तोड़फोड़ नहीं करने दी गई। उन्होंने कहा कि कुछ छोटी-मोटी घटनाएं हुई हैं, लेकिन सब ठीक है। उन्होंने कहा कि बलदेव नगर में सिर्फ एक जगह ऐसी घटना सामने आई।