India News (इंडिया न्यूज), Sentenced To Death : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना सदर क्षेत्र में 30 जून 2024 को तीन साल की एक बच्ची से हैवानियत और हत्या के आरोप में दो दोषियों मुकेश और सतीश को फतेहाबाद के एडिशनल सेशन जज अमित गर्ग की कोर्ट ने आज फांसी की सजा सुनाई है और सजा के साथ 1.75 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। Sentenced To Death
Sentenced To Death : बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी, उसे उठाकर खेत में ले गए थे
जानकारी के मुताबिक 30 जून 2024 की रात को दोनों आरोपियों ने पीड़िता के पिता और सतीश के फूफा के साथ शराब पी थी। फूफा शराब पीने के बाद घर चला गया और पीड़ित बच्ची का पिता भी नशे में सो गया। इसके बाद दोनों आरोपी तीन साल की बच्ची जो अपनी मां के पास सो रही थी, उसे उठाकर खेत में ले गए थे। वहां उन्होंने बच्ची के साथ रेप किया और उसे खून से लथपथ हालत में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए थे। जब पिता की नींद खुली, तो बच्ची बिस्तर पर नहीं मिली।
Sentenced To Death : रोहतक पीजीआई इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई थी
परिवार ने खेत मालिक की मदद से बच्ची की तलाश की और बच्ची जाखल रोड पर लहूलुहान हालत में मिली थी। उसे तुरंत रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई थी। बता दें कि पीड़ित परिवार टोहाना और कुलां के पास एक जमींदार के खेत पर रहता था। वह घटना के करीब दो महीने पहले ही यहां आए थे और मजदूरी का काम करते थे। न्यायाधीश अमित गर्ग की कोर्ट ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा सुनाई है। Sentenced To Death