India News (इंडिया न्यूज), Radhika Murder Case Update : गुड़गांव में हुए टेनिस प्लेयर एवं कोच राधिका की हत्या मामले में आरोपी पिता दीपक यादव का फिलहाल एक दिन का रिमांड पूरा होने के बाद गुड़गांव पुलिस ने दीपक यादव को अदालत में पेश कर दिया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। Radhika Murder Case Update
Radhika Murder Case : परिजन और करीबी इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर पा रहे
राधिका की हत्या को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, वहीं भले ही पिता ने ग्रामीणों के ताने दिए जाने से खफा होकर बेटी की हत्या करने की बात कबूली हो, लेकिन परिजन और करीबी इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। जिस बाप ने बेटी को टेनिस प्लेयर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए। जिसकी महीने की कमाई 15 से 17 लाख रुपए हो, उस पिता पर बेटी की कमाई खाने वाले तानों वाली बात परिजनों और करीबियों को कुछ जंच नहीं रही। Radhika Murder Case Update
यह दावा सरासर गलत, दीपक के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी
हालांकि पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है। इसी बीच दीपक यादव के दोस्त ने एक चैनल के माध्यम से कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांव वाले ताना मारते थे। कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है, लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है। दीपक के दोस्त ने बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था। दीपक के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं यह बात समझ से परे हैं। ये संभव ही नहीं है। Radhika Murder Case
Radhika Murder Case Update : कोई ऐसी बात है जिसे दीपक यादव दबा रहे हैं…
वहीं परिजनों का कहना है कि कोई ऐसी बात है जिसे दीपक यादव दबा रहे हैं। आर्थिक रूप से संपन्न दीपक यादव स्वयं ही अपनी बेटी को खेल में आगे बढ़ा रहे थे, तो ऐसे में उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वह अपनी बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए दबाव बना रहे थे। दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव ने कहा जो कुछ राधिका के साथ हुआ वह गलत हुआ।राधिका यादव के पिता अकेडमी को लेकर गुस्सा नहीं थे और न ही ग्रामीणों के तानों वाली बात सही है। दीपक यादव ने 10 दिन पहले दीपक ने राधिका के लिए नई कार ली थी। Radhika Murder Case Update