India News (इंडिया न्यूज) Radhika Murder Case Update : टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोपी उनके पिता को लेकर परिजनों का कहना है कि शांत स्वभाव वाले दीपक ऐसा कैसे कर सकते हैं। राधिका यादव के चाचा कुलदीप यादव ने कहा मैं अपने बच्चों के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहता हूं। वारदात वाले दिन मैंने ऊपर जाकर देखा और राधिका को उठाकर सीधा अस्पताल ले गया। निजी अस्पताल की इमरजेंसी में राधिका को मात्र 15 मिनट के अंदर लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक राधिका की मौत हो चुकी थी। Radhika Murder Case Update
Radhika Murder Case Update : रोए राधिका के पिता, भाई, मैंने कन्या वध कर दिया
चाचा विजय यादव ने बताया कि दीपक ने हत्या के बाद उनसे कहा, “भाई, मैंने कन्या वध कर दिया है। मुझे मार दो।” विजय के अनुसार, दीपक ने हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, सिर्फ इतना कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके थे। दीपक ने पुलिस स्टेशन में भी यही दोहराया और कहा कि अगर फांसी का नियम है, तो उन्हें फांसी दे दी जाए। विजय ने बताया कि दीपक अपनी बेटी को सुबह 5 बजे टेनिस प्रशिक्षण के लिए ले जाते थे और शाम को वापस लाते थे। राधिका ने अन्य गतिविधियां छोड़ दी थीं और केवल टेनिस पर ध्यान दे रही थीं।
सामने से गोली मारते तो शायद उसे मार नहीं पाते
यदि राधिका के पिता दीपक यादव राधिका को सामने से गोली मारते तो शायद उसे मार नहीं पाते। दीपक यादव राधिका को खुद खिलाने बाहर लेकर जाते थे। कभी हैदराबाद तो कभी आउट ऑफ कंट्री। खेल में उसको पूरा सपोर्ट किया। करोड़ों रुपया खर्च किया, लेकिन ऐसी क्या नाराजगी हो गई थी कि एक पिता ने पिस्तौल उठा ली और बेटी को मार दिया। जांच में ये भी सामने आया है कि राधिका यादव के पिता दीपक यादव ने जब राधिका पर गोलियां दागी तो उनकी मां दूसरे कमरे में मौजूद थी। Radhika Murder Case Update
आखिरी मैसेज : अगर कल ग्राउंड खेलने लायक है तो वह कल ग्राउंड आएगी
वहीं पुलिस के हाथ राधिका का आखिरी मैसेज भी लगा है, जिसमें राधिका ने वीरवार को यानि हत्या वाले दिन ग्राउंड कॉर्डिनेटर संदीप को लिखा था कि अगर कल ग्राउंड खेलने लायक है तो वह कल ग्राउंड आएगी, लेकिन शायद राधिका को यह नहीं पता था कि जिस खेल ओर खेल के मैदान से वो इतना प्यार करती है उस खेल को वह कभी खेल नहीं पाएंगी। एक जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया, “राधिका की अपनी कोई अकादमी नहीं थी। वह अलग-अलग जगहों पर टेनिस कोर्ट बुक करके नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थी।
Radhika Murder Case Update : दीपक 15 दिन से सोए नहीं थे
वहीं, जाँच में ये भी सामने आया कि यह भी सामने आया है कि पिछले 15 दिनों से एकेडमी को लेकर विवाद चला आ रहा था। दीपक 15 दिन से सोए नहीं थे और ना घर पर किसी से बात कर रहे थे। अभी पुलिस ने राधिका की मां से डिटेल में पूछताछ नहीं की है। पूछताछ के दौरान तथ्य सामने आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। विवाद टेनिस प्रशिक्षण देने को लेकर था या राधिका की म्यूजिक वीडियो की वजह से था या लोगों के ताने, अभी पुलिस जांच कर रही है। Radhika Murder Case Update