करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।

गरीब डेढ़ घंटे तक उन्होंने परिवार के लोगों से बातचीत की उस समय उनके साथ परिवार के सदस्य विनय नरवाल के माता-पिता, दादा दादी और बहन शामिल रहे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव बीके हरिप्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व विधायक शमशेर गोगी, कांग्रेस नेता भूपेंद्र लाठर मौजूद रहे। Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : परिवारजनों के साथ रहे और उनसे बातचीत करके ढाँढ़स बँधाया

मंगलवार को राहुल गांधी के यहाँ आने का एकमात्र उद्देश्य शहीद विनय नरवाल को श्रद्धांजलि देना था। इस दौरान राहुल गांधी करीब डेढ़ घंटे तक परिवारजनों के साथ रहे और उनसे बातचीत करके ढाँढ़स बँधाया। विनय नरवाल के परिवार के साथ काफी समय साथ रहने के बाद उन्होंने विनय की पढ़ाई ओर नेवी में भर्ती होने के बारे में परिवार से बातचीत की। उन्होंने उसके बचपन की तस्वीर देखी और स्कूल की मार्कशीट भी देखी। Rahul Gandhi

 

Rahul Gandhi

हमें पूरा विश्वास है कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा

विनय के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने पूरी मुलाकात के दौरान किसी भी तरह की राजनीति की बात नहीं की वैसे परिवार के दुख में शामिल होने आए थे । उन्होंने केवल पानी पिया और बाकी समय परिवार के साथ बिताया। परिवार वालों ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा में चूक होने के कारण ही इतनी बड़ी घटना हुई है।

आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता इस विषय पर भी परिवार से चर्चा हुई है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में पूरा देश अपने शहीद के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है और साथ ही पूरा विपक्ष सरकार के साथ एकजुटता है। उन्होंने कहा कि देश के दुश्मनों पर कड़ी से कड़ी जवाबी कार्रवाई हो। हमें पूरा विश्वास है कि देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। Rahul Gandhi

Rahul Gandhi : शहीद विनय नरवाल के बलिदान को देश सदा याद रखेगा

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि शहीद विनय नरवाल के बलिदान को देश सदा याद रखेगा। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश-प्रदेश, समाज के लिये अर्पित कर दिया। उनकी शानदार उपलब्धियां रही। दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से इस मामले में कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले में दलगत भावना से ऊपर उठकर सारा राष्ट्र एक है। देश के दुश्मन और इंसानियत के हत्यारे किसी भी हालत में बचने नहीं चाहिए। आतंकवाद का फन कुचलने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उसका साथ देंगे। इस घटना ने हर देशवासी की आत्मा को झकझोर दिया है। Rahul Gandhi

भाजपा की संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन, संगठन महामंत्री फणिंद्र नाथ ने कहा – जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करें सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष