India News (इंडिया न्यूज), NCB Karnal Unit : हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। इसी कड़ी में सफलता प्राप्त करते हुए ब्यूरो की करनाल यूनिट ने पानीपत जिले के मतलोडा में अवैध नशीली दवाईया मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को सील करवाया। विदित है कि ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। NCB Karnal Unit
- पानीपत में अवैध नशीले दवाइयां मिलने पर हरियाणा एनसीबी की करनाल यूनिट ने मेडिकल स्टोर को करवाया सील
NCB Karnal Unit : सूचना मिली मेडिकल स्टोर से अवैध नशीली दवाईयो/कैपसूलों की खरीद-फ़रोख़्त की
विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी करनाल यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में उप निरिक्षक विनोद अपनी टीम के साथ थाना मतलोडा, पानीपत के एरिया मे मौजूद था। तभी गुप्त सूचना मिली कि चौधरी मेडिकल स्टोर का संचालक अपने मेडिकल स्टोर से अवैध नशीली दवाईयो/कैपसूलों की खरीद-फ़रोख़्त कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ड़्रग कन्ट्रोल ऑफिसर जिला पानीपत पवन कुमार को मोका पर बुलाया गया।
NCB Karnal Unit : अपराधियों पर हरियाणा एनसीबी कड़ी नजर बनाए हुए
जो चौधरी मेडिकल स्टोर की नियमानुसार तलाशी लेने पर 97 अवैध नशीले ट्रामाड़ोल कैपसूल, 105 अवैध नशीले अप्रजोलम कैपसूल और अन्य प्रतिबंधित दवाईयाँ तथा अनियमितताऐ मिली। ड़्रग कन्ट्रोल ऑफिसर द्वारा चौधरी मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ Drug and cosmetic Act के तहत कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की नशे के व्यापार में शामिल या किसी भी माध्यम से जुड़े सभी अपराधियों पर हरियाणा एनसीबी कड़ी नजर बनाए हुए है। ताकि समाज को नशे से मुक्त बनाया जा सके।
टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें
आगे आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। NCB Karnal Unit