India News (इंडिया न्यूज), Railway Station Gang Rape Case : हरियाणा पानीपत के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। बता दें कि महिला के साथ पानीपत में नहीं बल्कि कुरुक्षेत्र में आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

मामले की जांच कर रही सीआईए टीम ने एक रेलवे कर्मचारी सहित  2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिवम निवासी जलालाबाद, करनाल और रेलवे कर्मचारी भजन लाल निवासी टोहाना, फतेहाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने दोनो आरोपियों को शुक्रवार रात को कुरुक्षेत्र जीआरपी थाना में रखा। Railway Station Gang Rape Case

Railway Station Gang Rape Case : आरोपियों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया

वहीं पानीपत जीआरपी थाना पुलिस ने दोनो आरोपियों शिवम व भजनलाल का शनिवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया और उसके बाद न्यायालय में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पानीपत जीआरपी पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी। महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वालों में और कौन-कौन शामिल है, यह भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा महिला कुरुक्षेत्र से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर कैसे पहुंची, महिला को आरोपियों ने दिल्ली की तरफ जाने वाली किसी ट्रेन में बैठाया था या आरोपी महिला को स्वयं सोनीपत स्टेशन पर लेकर गये थे, यह भी अभी जांच का विषय है।

सामूहिक दुष्कर्म के दौरान डिब्बे के गेट बंद कर दिए थे

बताया जा रहा है कि ट्रेन में आरोपी शिवम ने महिला को देखा और वह उसे बहका कर अपने साथ ट्रेन की बोगी में ले गया। इस दौरान भजन लाल व अन्य आरोपी भी पहुंच गए। भजनलाल ने सामूहिक दुष्कर्म के दौरान डिब्बे के गेट बंद कर दिए थे। पुलिस का मानना  है कि पीड़ित महिला मानसिक रूप से परेशान थी और वह घटना के बाद सदमे के चलते आरोपियों और घटनास्थल के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाई थी, जिससे पुलिस के सामने जांच की बड़ी चुनौती थी। पीड़ित महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का घटना पानीपत की बतलाई थी पर वह अब कुरुक्षेत्र की मिली है। Railway Station Gang Rape Case

सैकड़ों सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर आरोपियों की पहचान करके हुई गिरफ्तारी

पानीपत जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि दोनो आरोपियों शिवम व भजनलाल को कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। भजनलाल रेलवे में कर्मचारी है, जबकि शिवम वहां पर मजदूरी आदि करता है और उस पर चोरी के 2-3 मामले दर्ज है। इंस्पेक्टर राजेश ने बताया कि महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी रेलवे नितिका गहलोत ने एसआईटी का गठन किया था और उसके अलावा अनेकों टीम आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने के लिये लगी हुई थी। Railway Station Gang Rape Case

आरोपियों का दो दिन का रिमांड लिया गया

सभी टीमों ने सोनीपत, पानीपत, करनाल व कुरूक्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के अलावा हाईवे व आसपास की कॉलोनियों के सैकड़ों सीसीटीवी की फुटेज खंगाली और कुरुक्षेत्र स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में महिला एक आरोपी के साथ दिखाई दी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ करके दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने महिला से दुष्कर्म करने वाले और कितने आरोपियों के सवाल पर कहा कि आरोपियों का दो दिन का रिमांड लिया गया है और अब आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। Railway Station Gang Rape Case

कुमारी सैलजा का बड़ा आरोप -अधिकारी ‘गैरकानूनी’ तरीके से किसानों के बजाए बीमा कंपनियों को पहुंचा रहे लाभ, कृषि बीमा योजनाएं किसानों के हित में है न कि कंपनियों के