India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है. PCC प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस में BJP पर तीखे हमले किए.उन्होंने कहा, “राइजिंग राजस्थान के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है.कानून-व्यवस्था चरमरा गई है और वादे हवा में गायब हो गए हैं।”

पेपर लीक और माफियागीरी का मुद्दा

डोटासरा ने BJP विधायकों पर माफियागीरी में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा, “सड़कों का निर्माण केवल अवैध खनन के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि BJP परीक्षा आयोजित कराने में पूरी तरह विफल रही है.

ERCP पर कांग्रेस का सवाल

डोटासरा ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पर BJP सरकार को घेरा.उन्होंने कहा, “हमारी कांग्रेस सरकार ने ERCP का बजट तय किया था, लेकिन BJP इसे अपनी उपलब्धि बता रही है.केंद्र सरकार बताए कि इस परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा क्यों नहीं दिया गया?”

टीकाराम जूली ने भी साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने 100 दिन की कार्ययोजना का जिक्र करते हुए पूछा, “एक साल बीतने के बाद भी कॉलेज, स्कूल और समितियों की योजनाओं का क्या हुआ? किसानों के वादे, बुजुर्गों की पेंशन और एमएसपी का क्या हुआ?”कांग्रेस के इन आरोपों के बाद राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ गई है.अब BJP के पास इन सवालों के जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, डोटासरा बोले- ‘सरकार माफियागीरी को बढ़ावा दे रही’