India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा करनाल विनय नरवाल के परिजनों के बीच शोक व्यक्त करने पहुँचे। इस मौके पर उन्होंने कहा ये बेहद दुखद घटना है। पूरा देश आज दुख में है और मुझे लगता है किसी ने न ठीक से खाना खाया और ना सोए। इस घटना ने पूरे को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा इस दुखद घटना से पूरा देश सदमें में है। बहुत ही बर्बरता के साथ देश के दुश्मनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सरकार उनको मुँह तोड़ जवाब देगी।

राज्य स्तरीय ग्राम उत्थान समारोह का आयोजन, मुख्यमंत्री ने करोड़ों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया उद्घाटन

MP Kartikeya Sharma : राजनीतिकरण करना किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए अनुचित

वहीं रॉबर्ड वाड्रा के ब्यान पर कार्तिकेय शर्मा ने कहा इस दुख की घड़ी में ऐसी राजनीतिकरण करना किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए अनुचित है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा ऐसे मौके पर राजनीतिकरण और तुष्टिकरण की राजनीति करना ये देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के लिए अच्छा नहीं है। जिन्होंने ये सब किया उसकी उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी। किसी एक को भी नही छोड़ा जाएगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा था आँख झुका कर बात नहीं करेंगे, बल्कि आंखों में आँखें डालकर बात करेंगे। MP Kartikeya Sharma

अमानवीय घटना को लेकर दो मिनट का मौन धारण भी किया गया

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आगामी 27 अप्रैल को पंचकूला में होने वाले राज्य स्तरीय परशुराम जयंती कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पानीपत और करनाल में उपस्थित सभी ब्राह्मण समाज के लोगों को न्यौता दिया। MP Kartikeya Sharma

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा आज पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र के दौरे पर हैं। पानीपत में परशुराम धर्मशाला, शुगर मिल में आयोजित निमंत्रण कार्यक्रम में पहुंचकर क्षेत्र के सम्माननीय परिजनों से मुलाकात की एवं आगामी 27 अप्रैल के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कार्यक्रम में पहलगाम में हुई अमानवीय घटना को लेकर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है अगर कोई अमानवीय घटना होती है तो हम आँखों में आँखे डालकर बात करेंगे, और वो समय अब आ गया है। इसी को लेकर दो मिनट का मौन धारण भी किया गया।

MP Kartikeya Sharma : हमें परशुराम जी की शिक्षाओं का अनुसरण करना होगा

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज ज्ञान, ब्रह्म ज्ञान और विज्ञान के लिए जाना जाता है। हमें परशुराम जी की शिक्षाओं का अनुसरण करना होगा। उनके द्वारा दी गई शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करना होगा और जो पंचकूला में राज्य स्तरीय परशुराम जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उसका मुख्य उद्देश्य है कि हम सब मिलकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि परशुराम जी का वर्णन हर युग में मिलता है और अंत में हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है। उन्होंने कहा कि भगवान के 24 अवतार हुए हैं। जिसमें से छटा अवतार स्वयं परशुराम जी का है। उन्होंने कहा कि परशुराम जयंती कार्यक्रम आप सभी के साथ-साथ प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है। जो हमारे मुद्दे हैं हम हरियाणा के मुख्यमंत्री के सामने रखने का काम करेंगे। हमें खुद व्यवस्थित होना पड़ेगा।

MP Kartikeya Sharma : हर एक धर्मशाला में एक कमरा गरीब बच्चो की पढाई के लिए सुनिश्चित करें

उन्होंने आए हुए लोगों को कहा कि जो आपकी धर्मशालाएं हैं इनको कम्प्यूनिकेशन से जोड़ना होगा। जिसके जरिए हर एक धर्मशाला में एक कमरा गरीब बच्चो की पढाई के लिए सुनिश्चित करें ताकि जो गरीबों के बच्चें हैं वो इनमें पढाई करके अपना व देश का भविष्य बना सके।

इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गौतम, परशुराम धर्मशाला के प्रधान रामफल शर्मा, पंकज शर्मा, नेहा शर्मा, दीपक शर्मा, सेक्रेटरी बबलू शर्मा, रामपाल शर्मा जी (प्रधान), परशुराम जी महाराज, कृष्ण शर्मा,अमित शर्मा, पंकज शर्मा (एमसी), मोहन शर्मा, प्रदीप कवि,  प्रमोद शर्मा एवं वीरेंद्र अत्री सहित तमाम साथी उपस्थित रहे। MP Kartikeya Sharma

पहलगाम आतंकी हमले पर देश का खौल रहा खून, अब एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कह दिया कुछ ऐसा, सुनकर 7वें आसमान पर पहुंचा लोगों का पारा