India News (इंडिया न्यूज),Gurmeet Ram Rahim: हरियाणा में इस समय राम रहीम के फरलों पर आने पर बवाल मचा हुआ है। जी हाँ, हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 13वीं बार फरलो मिल गई है और वो जेल से बाहर आ चुके हैं। आपकी जनकारी के लिए बता दें, बाबा को 21 दिन की फरलो दी गई है। इस दौरान सिरसा डेरा पहुंचे राम रहीम ने अपने समर्थकों से कहा कि “मैं फिर से आपकी सेवा में हाजिर हूं। आप सभी साध संगत अपने-अपने घरों में सिमरन करें। वहीं, उनके समर्थक भी खुशी से झूमने लगे और महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि अब बाबा आ गए हैं।

  • ख़ुशी से झूम उठे समर्थक
  • ‘पिता जी आ गए’

‘ उसने जांघों को छुआ, प्राइवेट पार्ट को…’, फ्लाइट में लड़की संग की घिनौनी हरकत, फिर ऐसा खुली इस भारतीय मूल के शख्स की पोल

ख़ुशी से झूम उठे समर्थक

आपको बता दें आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से सिरसा लाया गया। इतना ही नहीं यहां पहुंचने के बाद राम रहीम ने एक वीडियो भी जारी किया और कहा, मैं फिर से भक्तों की सेवा में हाजिर हूं। सभी लोग अपने घरों में रहें और डेरे के जिम्मेदार लोग जो कहें, वही करें। वहीँ दूसरी तरफ , बाबा के बारे में जानकारी मिलते ही सिरसा में उसकी महिला समर्थक खुशी से झूम उठीं।

15 सालों में अमेरिका पर होगा मुसलमानों का राज, आंकड़े देख trump की उड़ जाएगी नींद

‘पिता जी आ गए’

साथ ही डेरे के बाहर महिलाएं भावुक हो गईं। डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह की जेल से रिहाई के बाद डेरे के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ गई। डेरे के बाहर मौजूद महिलाओं की आंखों से आंसू छलक आए, इस दौरान वो महिलाएं बोलीं, ‘पिता जी आ गए’ फिलहाल पुलिस की सक्रियता भी बढ़ गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दुबारा हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 21 दिन पेरोल दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज सुबह राम रहीम रोहतक जेल से बाहर आया। बताया जा रहा है कि खुद हनीप्रीत उसे लेने पहुंची थी।

‘ उसने जांघों को छुआ, प्राइवेट पार्ट को…’, फ्लाइट में लड़की संग की घिनौनी हरकत, फिर ऐसा खुली इस भारतीय मूल के शख्स की पोल