India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : लुधियाना जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर सहित अनेक गांवों में काफिला रुकवाकर ग्रामीणों से मुलाकात की व समस्याएं सुनी। ग्रामीण मुख्यमंत्री की सादगी व सौम्य स्वभाव से प्रभावित दिखे। युवाओं ने उत्साह से उनके साथ सेल्फी भी ली। CM Nayab Saini

CM Nayab Saini : सीएम का यह अंदाज आमजन को खूब पसंद आया

बता दें कि फतेहाबाद से कुला के रास्ते पंजाब जाते समय सीएम नायब सैनी आमजन के पास अचानक काफिला रुकवाकर मिलने लगे। इस दौरान सीएम ने लोगों को राम-राम करते हुए कहा मेरे लायक कोई आदेश तो नहीं है। सीएम का यह अंदाज आमजन को खूब पसंद आया और तालियां बजानी शुरू कर दी। आम जनता ने कहा कुला से जाखल रोड बनवा दीजिए तो सीएम ने कहा बन जल्दी बनवा दूंगा। CM Nayab Saini

CM Nayab Saini : कॉलेज को रसूलपुर में बनाया जाएगा

फिर दूसरे व्यक्ति ने कहा सीएम साहब रसूलपुर में मेडिकल कॉलेज बनना है जल्दी पत्थर रखने आओ जी, जमीन भी विभाग को भेज दी है। व्यक्ति ने कहा फतेहाबाद वाले फतेहाबाद ले जाने की कोशिश कर रहे है तो सीएम ने पूछा आप लोग जो चाहते है वह होगा। कॉलेज को रसूलपुर में बनाया जाएगा। जिसके बाद जनता ने खूब तालिया बजाई और सीएम से सेल्फी भी ली। CM Nayab Saini

एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य का बड़ा बयान, बोले – कांग्रेस संविधान की हत्यारी पार्टी, मोदी सरकार के 11 सालों की उपलब्धियां को ऐतिहासिक बताया