India News (इंडिया न्यूज), Randeep Surjewala : सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज तथाकथित तौर पर हरियाणा की भाजपा सरकार व बिल्डर लॉबी के अनैतिक गठजोड़ पर बड़ा हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में 75 वर्षों में जो अपराध नहीं हुआ, वह अब पानीपत की धरती पर भाजपा सरकार के संरक्षण और मिलीभगत में हुआ। इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है किसी को जिंदा जलाकर मार देना। पानीपत की धरती पर वही हुआ। Randeep Surjewala

Randeep Surjewala :  काबिले माफी अपराध

सुरजेवाला ने कहा कि इस नाकाबिले माफी अपराध, आत्मा को झकझोरने वाले हत्याकांड व कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाले हत्यारों के किरदारों व काले कारनामों को सिलसिलेवार जानने की जरूरत है। साल 2014 में, भाजपा सरकार के गठन के साथ ही एक ‘जमीन डेवलपर’ का उदय हुआ, जिसका नाम है – सुमित कुमार नरवर। साल 2014 से 2021 तक हरियाणा की सत्ता के गलियारों में हर व्यक्ति सुमित कुमार नरवर व भाजपा सरकार में उसकी पहुँच व दबदबे को जानता है।

मैनेजिंग डायरेक्टर खुद सुमित नरवर

सुमित कुमार नरवर की पैरेंट कंपनी है ‘ट्राईडेंट होल्डिंग कॉर्पोरेशन LLP, 310, प्रकाशदीप बिल्डिंग, 7 टॉल्सटॉय मार्ग, नई दिल्ली, इंडिया – 110001।’ इस लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के दो पार्टनर हैं – सुमित कुमार नरवर व पूनम नरवर। इससे पहले इसका नाम था – ‘ट्राईडेंट रियल्टी स्स्च्ष्।

सुमित नरवर का ट्राईडेंट ग्रुप ‘ट्राईडेंट पार्क टाउन प्राईवेट लिमिटेड, 310, प्रकाशदीप बिल्डिंग, 7 टॉल्सटॉय मार्ग, नई दिल्ली, इंडिया – 110001 के नाम से पानीपत में सेक्टर 19 में लगभग 125 एकड़ में एक टाउनशिप बना रहे हैं। ‘ट्राईडेंट इन्फ्रा होम्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी’ ‘ट्राईडेंट पार्क टाउन प्राईवेट लिमिटेड’ की 99.9 प्रतिशत मालिक है। भारत सरकार के कंपनी रिकॉर्ड की कॉपी संलग्नक A3 है। ट्राईडेंट इन्फ्रा होम्स के मैनेजिंग डायरेक्टर खुद सुमित नरवर हैं।

Randeep Surjewala : किसान परिवार ने बताया कि पूरा मामला हाईकोर्ट में

पानीपत के इस प्रोजेक्ट बारे कई ‘‘प्रिलॉन्च वेबसाईट’’ भी हैं, जिन पर दिखाया जा रहा है कि पानीपत का यह प्रोजेक्ट सुमित नरवर की ट्राइडेंट रियल्टी (जो अब ट्राइडेंट होल्डिंग कॉर्पोरेशन LLP है) द्वारा बनाया जा रहा है। सुमित कुमार नरवर की इस कंपनी ट्राइडेंट पार्क टाउन प्राइवेट लिमिटेड का विवाद एक गरीब किसान विजेंद्र कुमार, गाँव निजामपुर, जिला पानीपत से चल रहा था।

पानीपत प्रशासन ने भी पार्टिशन के दावे में बहुत तीव्र गति से कार्रवाई कर इस गरीब किसान के हकों को खारिज कर सुमित कुमार नरवरी की कंपनी के हक में फैसला दे दिया। पूरे पानीपत प्रशासन की भूमिका संदेह के घेरे में है। यह कहने की जरूरत नहीं कि प्रशासन हरियाणा के सचिवालय में बैठे सफेदपोशों के दबाव में काम कर रहा है। किसान परिवार ने बताया कि पूरा मामला हाईकोर्ट में है। Randeep Surjewala

गरीब किसान विजेंद्र की जलाकर सुनियोजित हत्या की गई

पर 02 जून, 2025 की शाम को गाँव निज़ामपुर, जिला पानीपत में जो हुआ, उस दिल दहलाने वाली हृदय विदारक घटना ने सरकार की निष्पक्षता और कानून की मान्यता पर कालिख पोत दी है। 02 जून, 2025 को इस गरीब किसान विजेंद्र कुमार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कंपनी के बाउंसरों द्वारा उसे जिंदा जला दिया गया। विजेंद्र अपनी ज़मीन न छीनने को लेकर बिलखता रहा, रोता रहा, पर कंपनी, जो अब कंपनी सरकार बन गई है, के गुंडों ने एक नहीं सुनी। गरीब किसान विजेंद्र की जलाकर सुनियोजित हत्या की गई।

02 जून को कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई

जब गरीब किसान विजेंद्र को परिवारजन उठाकर दिल्ली ले जा रहे थे, तो बाकायदा उसने स्वयं कैमरे पर कंपनी के कारिंदों द्वारा जिंदा आग लगाकर जलाने की बात कही। इस दिल दहलाने वाले वीडियो को देखकर इंसानियत तो शर्मसार हो जाएगी, पर हर आत्मा के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। सरकार प्रशासन और पुलिस की मिली भगत देखिए। 02 जून को कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। एफआईआर दर्ज हुई 03 जून, 2025 को, 12:46 पर (संलग्नक A6) और वो भी तब, जब किसानों ने बाकायदा पुलिस स्टेशन पर धरना दिया। Randeep Surjewala

एफआईआर में गरीब किसान को कत्ल करने वाले किसी दोषी का नाम नहीं लिखा

एफआईआर में गरीब किसान को कत्ल करने वाले किसी दोषी का नाम नहीं लिखा, ताकि बाद में मामला रफा-दफा हो सके। एफआईआर में गरीब किसान को जलाकर कत्ल करने को केवल ‘शक’ लिख दिया गया, ताकि बाद में मामला रफा-दफा हो जाए। एफआईआर में कंपनी का नाम ही गलत लिख दिया गया। एफआईआर में कंपनी के असली मालिक सुमित कुमार नरवर या कंपनी के डायरेक्टरों का नाम ही नहीं लिखा गया।  एफआईआर में गरीब किसान को जलाकर मारने का कारण ही नहीं लिखा गया। असरदार कंपनी के मालिकों को बचाकर पूरा मामला रफा-दफा करने की साजिश साफ है!

Randeep Surjewala : सुरजेवाला ने पूछे मुख्यमंत्री नायब सैनी से 7 सवाल

सुमित कुमार नरवर कौन हैं व उनके भाजपा सरकार से क्या संबंध हैं? क्या ज़मीन के मालिक किसानों को अब बिल्डर लॉबी को ज़मीन न देने पर जलाकर कत्ल कर दिया जाएगा? क्या किसी कंपनी को विवादित ज़मीन के मालिक गरीब किसान को जलाकर मारने का अधिकार है? जब गरीब किसान विजेंद्र की हत्या 02 जून, 2025 को हुई, तो भाजपा सरकार, प्रशासन व पुलिस द्वारा एफआईआर 03 जून को 12:46 पर क्यों दर्ज किया गया? क्या जब बुरी तरह से जले हुए किसान विजेंद्र का आखिरी वीडियो परिवार के पास उपलब्ध है, तो फिर पुलिस इसका संज्ञान क्यों नहीं ले रही?

गरीब किसान विजेंद्र के परिवार को अंतरिम राहत के तौर पर 2 करोड़ रुपये का मुआवज़ा देंगे?

पुलिस ने किसान विजेंद्र को जलाकर मारने पर कंपनी के मालिकों, डायरेक्टरों पर कत्ल का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया? क्या भाजपा सरकार असरदार कंपनी को नहीं बचा रही? क्या मुख्यमंत्री नायब सैनी कंपनी के लाईसेंस को इसी आधार पर खारिज करेंगे व जिम्मेदारी लेंगे?

क्या मुख्यमंत्री सुमित कुमार नरवर की हरियाणा के पंचकुला, गुड़गाँव और फरीदाबाद में चल रही सभी कंपनियों की जाँच करवाने की हिम्मत दिखाएंगे? क्या मुख्यमंत्री  नायब सैनी किसान विजेंद्र की हत्या की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाएंगे, क्योंकि तथ्यों से सरकार व प्रशासन की मिलीभगत साफ है? क्या मुख्यमंत्री नायब सैनी गरीब किसान विजेंद्र के परिवार को अंतरिम राहत के तौर पर 2 करोड़ रुपये का मुआवज़ा देंगे? Randeep Surjewala

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने की नॉनस्टॉप घोषणाएं : दो जिलों में बनेगी खास मंडी, प्राकृतिक और जैविक खेती की उपज की जांच हेतु प्रयोगशालाएं भी की जाएगी स्थापित