India News (इंडिया न्यूज), Devendra Boodia’s Health Deteriorated : अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बूड़िया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। देवेंद्र बूड़िया को कोर्ट में 11 जुलाई को दोबारा से पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तारी के बाद हिसार लाते वक्त बूड़िया की तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके कारण पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग नहीं की और उसे सीधे जेल भेजा गया। बता दें कि हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने बूड़िया को बलात्कार के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था। Devendra Boodia’s Health Deteriorated
Devendra Boodia’s Health Deteriorated : बूड़िया के पीए कल्पेश को पहले ही 14 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका
उल्लेखनीय है कि बूड़िया पर 24 जनवरी 2025 को हिसार के आदमपुर थाना में 20 वर्षीय युवती की शिकायत के आधार पर पॉक्सो और बलात्कार की धाराओं में यह केस दर्ज हुआ था। मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने राजस्थान से बूड़िया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हिसार लाते वक्त उसकी तबीयत खराब हो गई।
बूड़िया के पीए कल्पेश को पहले ही 14 मार्च को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस केस को लेकर बूड़िया के वकील पवन रापड़िया ने उनके पर लगे सभी आरोपों को गलत बताया कर कहा कि ये मामला पूरा राजनितिक है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र बूड़िया कई बीमारियों से ग्रसित हैं,जिनका इलाज चल रहा। Devendra Boodia’s Health Deteriorated