India News (इंडिया न्यूज), Bhiwani murder: सौरभ हत्याकांड के बाद हरियाणा से एक और सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। दरअसल, हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। वहीँ इसके बाद उसके शव को कट्टे में डालकर बाइक से नाले में फेंक आई। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर यूट्यूबर सुरेश के करीब आई भिवानी की रवीना ने पति की हत्या से काफी पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद को इस रिश्ते से अलग कर लिया था। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को सिंगल मदर दिखाया था, जबकि वो अपने पति प्रवीण और छह साल के बेटे मुकुल के साथ रह रही थी।
- कौन है हथियारिन रवीना
- बेटे और पति के साथ भी बनाई वीडियो
कौन है हथियारिन रवीना
आपकी जानकारी के लिए बता दें रवीना सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की शौक़ीन थी। जिसके चलते रवीना ने इंस्टाग्राम के साथ यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ था। इतना ही नहीं वो इस अकाउंट के माध्यम से शार्ट वीडियो भी डाला करती थी। वीडियो में कभी मां तो कभी पत्नी और कभी भाभी बनकर लोगों को अपना दीवाना बनाया। खबर है कि वो अपनी वीडियो से अच्छा खासा पैसा कमाती थी। उसे इस किरदार के दो से ढाई हजार रुपये प्रति शॉर्ट वीडियो मिलते थे।
बेटे और पति के साथ भी बनाई वीडियो
रवीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट में खुद को सिंगल मदर दर्शाया हुआ था। उसने लिखा है कि वह कर्म में विश्वास करती है। पति प्रवीण और और छह साल के बेटे मुकुल के साथ भी इंस्टाग्राम पर कई वीडियो हैं, लेकिन उसने सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) अकाउंट पर खुद को अकेली मां व महिला दर्शाया था। रवीना का मकसद भी स्पष्ट था उसके पति के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। पति शराब पीता और ज्यादा कमाता भी नहीं था।