India News (इंडिया न्यूज), Dr Sumita Mishra : वित्त आयुक्त डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारियों, डीआरओ के  साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर पेंडिंग रिपोर्टों का समाधान करने के निर्देश दिए।उन्होंने 21 प्वाइंट के एजेंडे पर प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ बात की। उन्होंने कुल भूमि की भी जानकारी मांगी। Dr Sumita Mishra

“यो रा थारा ताऊ देवीलाल, इसनै पूरे हरियाणा का…पानीपत की युवती ने किया ताऊ देवीलाल की प्रतिमा का अपमान, वीडियो वायरल

  • वित्त आयुक्त डॉ सुमित्रा मिश्रा ने सभी उपायुक्तों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

Dr Sumita Mishra : 25 अप्रैल तक सभी रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए

कितनी शहरी, कितनी ग्रामीण है व कितनी भूमि का इस्तेमाल किया जा रहा है की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रेवेन्यू को हाइटेक किया जा रहा है। सभी रजिस्ट्री कार्यालय पासपोर्ट कार्यालयों की तरह हाइटेक होंगे। उन्होंने सभी डीआरओ की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए ताकि सभी लंबित रिपोर्ट का समाधान हो सके। उन्होंने 25 अप्रैल तक सभी रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए। Dr Sumita Mishra

‘झटके पर झटके’ दिए जा रही है सरकार…सांसद सैलजा ने गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार को घेरा, बोलीं – संकल्प पत्र के वादों से ‘मुकरी’ भाजपा  

हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पिलर लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही

उन्होंने बताया कि हरियाणा यूपी बॉर्डर पर पिलर लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्तों ने आश्वासन दिया वे इसको लेकर गंभीर है। डॉक्टर सुमिता मिश्रा ने उपायुक्तों को ऐसी ज़मीन या संपत्ति जो सरकार के स्वामित्व में हो, लेकिन इसे सीधे राज्य संपत्ति के तौर पर प्रशासित न किया जाए, बल्कि पट्टे या लाइसेंस पर दी जाती है। उन्होंने नजूल भूमि का स्वामित्व सरकार के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल आम तौर पर पट्टे या लाइसेंस के माध्यम से किया जाता है की भी जानकारी मांगी। Dr Sumita Mishra

हरियाणा कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने किया पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को फ़ोन, धमाके के संबंध में ली जानकारी, ढांढस बंधाया