India News (इंडिया न्यूज), Renu Bhatia : हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पलवल में जिला नागरिक अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण किया और इस दौरान एक ही घर में ब्याही गई दो बहनों की परिवार में मारपीट और आपसी झगड़ों से संबंधित शिकायत की सुनवाई की। Renu Bhatia
Renu Bhatia : एक ही परिवार में दो बेटियों के विवाह करने की प्रथा में अब बदलाव की जरूरत
उल्लेखनीय है कि हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया प्रदेश के 22 जिलों में वन स्टॉप सेंटर पर मुख्य रूप से विजिट की जा रही है। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से भी विशेष मुलाकात भी जारी है। सुनवाई के दौरान चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि पुराने समय से चली आ रही एक ही परिवार में दो बेटियों के विवाह करने की प्रथा में अब बदलाव की जरूरत है। Renu Bhatia
Renu Bhatia : बेटियों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ संस्कारवान बनाएं
महिला आयोग के पास कई ऐसे कैसे सामने आए हैं, जिनमें एक ही परिवार में दो बेटियों की शादी होने के बाद एक बेटी को प्रताड़ित होने के बाद दूसरी बेटी को भी बुरी तरह से प्रताड़ित किया जाता है, जो कि महिलाओं के साथ नाइंसाफी हो रही है। आज के युग में बेटियों परअत्याचार को रोकने के लिए इस तरह का अब कदम उठाना बहुत जरूरी है। अब समाज को दो बेटियों की एक ही परिवार में शादी करने के लिए बहुत कुछ सोचना भी होगा। बेटियों की अच्छी परवरिश के साथ-साथ संस्कारवान बनाएं ओर पूरी शिक्षा दें और उन्हें स्वावलंबी भी बनाया जाए।
Renu Bhatia : महिलाओं के प्रताड़ना के केस ज्यादा समय तक पेंडिंग ना रखा जाए
उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि वन स्टॉप सेंटर में जो भी महिलाओं के प्रताड़ना के केस आ रहे हैं, उन्हें ज्यादा समय तक पेंडिंग ना रखा जाए। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से कुछ नए फार्म व एडमिशन किए गए हैं. जिने हरियाणा के सभी 22 जिलों में लागू करने के लिए सभी वन स्टॉप सेंटर की विजिट की जा रही है।