India News (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2025: हरियाणा में दो मार्च को हुए निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। जिनमें भाजपा ने बाजी मारी है। ज्यादातर जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कमल खिलाया है। उसी कड़ी में हथीन में भी नगरपालिका चेयरमैन पद पर भाजपा प्रत्याशी रेणुलता ने 1263 वोटों से जीत दर्ज की है। जीतने के बाद जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा है कि जनता ने भाजपा के विकास पर मोहर लगाई है।
- रेणुलता ने किया आभार व्यक्त
- भाजपा के विकास कार्यों पर लगी मोहर
मिल गया IIT Baba का छोटा भाई, बोलने और हंसने का वही अंदाज, वीडियो देखकर लोग बोले- अबे तू बिहारी…
रेणुलता ने किया आभार व्यक्त
हथीन नगरपालिका से चेयरमैन बनी रेणुलता ने कहा कि यह जीत हथीन नगरपालिका क्षेत्र की जनता की जीत है। जो भी विकास कार्य हथीन में अधूरे रह गए थे उन्हें जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विश्वास और प्यार हथीन की जनता ने उन पर जताया है वो उसपर खरा उतरने का कार्य करेंगी। साथी ही उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन रेणुलता ने कहा कि हथीन शहर बिजली, पानी, सड़कों की जो समस्याएं हैं उनका समाधान करना ही उनका एकमात्र मकसद है।
शादी से पहले बदला दूल्हा, बारात लेकर वरमाला डालने पहुंचा 40 साल का अधेड़; खुली पोल तो जमकर मचा बवाल
भाजपा के विकास कार्यों पर लगी मोहर
वहीं रेणुलता के प्रतिनिधि समित राजपूत ने कहा कि हथीन नगरपालिका की जनता ने भाजपा के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है और प्रदेश की तरह हथीन भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का काम किया है। जिस तरह से हथीन के पहले से भाजपा की सरकार में विकास कार्य निरंतर जारी थे वो आगे भी ऐसे ही जारी रहेंगे और अब हथीन नगरपालिका विकास के मामले में प्रदेश में नंबर एक पर होगी।
हरियाणा में बढ़ी गरीबी, बीपीएल परिवारों की संख्या हुई 51 लाख के पार!