India News (इंडिया न्यूज), Retired Soldier Demonstrated Against Terrorism :  क्या हुआ हम रिटायर फौजी हैं, लेकिन जहां देश के सम्मान की बात आती है तो हम आज भी वही 40 साल पुराने फौजी हैं, अगर मोदी और अमित शाह हमारे को आज भी पाकिस्तान से दो–दो हाथ करने के लिए कहे तो आज भी हम बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं। उक्त आवाज पूर्व सैनिक उत्थान समिति के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमित शाह से भेजने का काम किया है।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत पर भावुक हुए मनिंदर सिंह बिट्टा, सिमरनजीत सिंह मान पर भी जमकर साधा निशाना

Retired Soldier Demonstrated Against Terrorism : सैलानियों पर गोलियां चलाकर उनको मौत के घाट उतारने का विरोध

पहलगाम में आतंकियों के द्वारा सैलानियों पर गोलियां चलाकर उनको मौत के घाट उतारने के विरोध में पूर्व सैनिक उत्थान समिति के प्रधान कैप्टन नरसिंह दास, सूबेदार नफे सिंह, लेफ्टिनेंट राजपाल सिंह, जयवीर जौरासी, वीरेंद्र पट्टीकल्याणा, सतबीर गढ़ी छाजू, जीत सिंह देहरा, सतबीर गढ़ी छाजू, धर्मपाल, कृष्णा देहरा, करण सिंह पट्टीकल्याणा, राजेंद्र पट्टीकल्याणा, सूबेदार बलवान सिंह, जगमहेंद्र मनाना व महाबीर डिकाडला के अलावा काफी संख्या में समिति के पदाधिकारी और सदस्य जी.टी. रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे एकत्रित हुए। Retired Soldier Demonstrated Against Terrorism

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पुतले को हाथों में उठाया और उसका जुलूस निकाला

यहां उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पुतले को हाथों में उठाया और उसका जुलूस निकालते हुए रेलवे रोड की ओर रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान तेरी कब्र खुदेगी आज नहीं तो कल खुदेगी, पाकिस्तान तू गद्दार है, आतंकवाद का ठिकाना है पाकिस्तान, आतंकवाद फैलाने वालों को जूते मारो सालों को इस तरह के पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए सभी पूर्व सैनिक उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतले लेकर आगे बढ़े। इस दौरान बीच में जितने भी महिलाएं और पुरुष आते गए और वह पाकिस्तान पी.एम. शाहबाज शरीफ के पुतले को जूते मारते हुए आगे निकलते रहे। Retired Soldier Demonstrated Against Terrorism

बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ने के लिए कहे तो हम आज भी तैयार

इसके बाद पूर्व सैनिक उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य रेलवे स्टेशन के नजदीक चौराहे पर रुके और यहां पर उन्होंने फिर से पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान पी.एम. शाहबाज शरीफ के पुतले को आगे के हवाले किया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक उत्थान समिति के प्रधान कैप्टन नरसिंह दास ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम खुद से रिटायर हो गए हैं, लेकिन इस स्थिति में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमारे को बॉर्डर पर जाकर लड़ाई लड़ने के लिए कहे तो हम आज भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाने का काम किया है और जिस तरह से निहत्थे सैलानियों पर धर्म का नाम पूछ कर गोलियां बरसाई हैं यह एक कायरता की निशानी है।

हरविंदर कल्याण और सांसद सैलजा सहित कई दिग्गज पहुंचे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर, परिजनों को बंधाया ढांढस

पाकिस्तान की औकात नहीं है कि वह भारत के आगे इस तरह की हरकत करे

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की औकात नहीं है कि वह भारत के आगे इस तरह की हरकत करें। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक उत्थान समिति की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से मांग की जाती है कि जिन आतंकियों ने इस घिनौनी हरकत को किया है उनको मिट्टी में मिलने का काम किया जाए।

पूर्व लेफ्टिनेंट राजपाल ने भी समिति की ओर से कहा कि आज एक ऐसी घड़ी है सभी राजनीतिक पार्टियों को अपना स्वार्थ त्याग कर देश के साथ खड़ा होना चाहिए, क्योंकि देश किस स्थिति में है इस स्थिति का किसी भी तरह से राजनीतिक फायदा ना उठाकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होना चाहिए, इसके बाद समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने घरों को रवाना हो गए। Retired Soldier Demonstrated Against Terrorism