India News (इंडिया न्यूज), Rewarded Criminal Arrested : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने हथियारों के बल पर ट्रक चालक व परिचालक से लूट करने मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी को वीरवार शाम को महराणा गांव के अड्डे पर अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान महराणा निवासी संजय उर्फ संजू के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल बदल कर रह रहा था। आरोपी के खिलाफ चोरी, स्नेचिंग, मारपीट सहित आपराधिक वारदातों के पानीपत के विभिन्न थाना में 7 मामले दर्ज है। Rewarded Criminal Arrested
Rewarded Criminal Arrested : एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा रौंद व एक चाकू बरामद हुआ
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि आरोपी संजय उर्फ संजू की धरपकड़ के लिए सीआईए थ्री टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने वीरवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी को महराणा गांव के अड्डे पर एक लोडेड देसी पिस्तौल व चाकू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा रौंद व एक चाकू बरामद हुआ है। Rewarded Criminal Arrested
लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा
पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने चार साथी आरोपी महराणा गांव निवासी सागर उर्फ सौदागर, अंकित उर्फ सन्नी, रिंकू उर्फ सागर व मोहित उर्फ लीला के साथ मिलकर 28 जून की रात सिवाह के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर ट्रक चालक व परिचालक को चाकू व डंडों से चोट मारकर 5 हजार रूपए व 2 मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदात बारे थाना इसराना में रफीक निवासी रंसिका पलवल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
ट्रक चालक व परिचालक को चाकू व डंडो से चोट मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया
पूछताछ में आरोपी ने बताया 28 जून 2024 की रात वह सभी दोस्त मिलकर सिवाह के नजदीक दिल्ली पैरलल नहर पर साथी आरोपी अंकित उर्फ सन्नी के जन्मदिन की शराब पार्टी कर रहे थे। शराब खत्म होने पर और शराब लाने के पैसे नही थे। सभी साथी आरोपियों ने मिलकर लूट की साजिश रची और पराली से लोढ ट्रैक्टर ट्राली चालक व उसके साथ बैठे युवक से चाकू व डंडों के बल पर 2100 रूपये छीन लिए। इसके बाद ट्रक चालक व परिचालक को चाकू व डंडो से चोट मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। Rewarded Criminal Arrested
कब्जे से 1 चाकू, 3 डंडे, 1 मोबाइल व 2 हजार रूपये बरामद
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके चारों आरोपियों के कब्जे से 1 चाकू, 3 डंडे, 1 मोबाइल व 2 हजार रूपये बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने गांव निवासी अपने साथी आरोपी संजय उर्फ संजू के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। Rewarded Criminal Arrested
आरोपी वर्ष 2022 में पानीपत जेल से जमानत पर बाहर आया था
चारों आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस आरोपी संजय उर्फ संजू की धरपकड़ के लिए प्रयासरत थी। आरोपी को पकड़ने के लिए बीते 10 जून को पानीपत पुलिस की अनुशंसा पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक करनाल मंडल करनाल की और से आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी संजय उर्फ संजू को माननीय न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। आरोपी संजय उर्फ संजू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ पानीपत के थाना मतलौडा, बापौली, पुराना औद्योगिक व माडल टाउन थाना में चोरी, स्नेचिंग, मारपीट सहित आपराधिक वारदातों के 7 मामले दर्ज है। आरोपी वर्ष 2022 में पानीपत जेल से जमानत पर बाहर आया था।
यह है मामला
थाना इसराना में रफीक पुत्र दीन मोहम्मद निवासी रंसिका पलवल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह ट्रक पर ड्राइवरी करता है। 28/29 जून की रात वह कंडक्टर परवेज के साथ हिसार में ट्रक को खाली कर पानीपत ट्रांसपोर्ट पर लौट रहा था। सुबह करीब 4 बजे दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर सिवाह पुल के नजदीक पहुंचा तो सड़क टूटी होने के कारण ट्रक की गति धीमी कर ली।
तभी 5/6 लड़के ट्रक के केबिन में घूस गए और उन दोनों को चाकू व डंडो से चोट मारकर 5 हजार रूपये व 2 मोबाइल फोन छीन लिए और दोनों को ट्रक से नीचे फैक कर ट्रक को लेकर फरार हो गए। उसने मालिक को फोन कर वारदात बारे बताया। जीपीएस से लोकेशन चेक की तो ट्रक बुड़शाम के नजदीक खड़ा मिला। Rewarded Criminal Arrested